दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी... देखिए खूबसूरत तस्वीरें
सुख, समृद्धि और रोशनी के प्रतीक दीपावली पर्व को लेकर झीलों की नगरी उदयपुर पूरी तरह से सजी हुई है. उदयपुर में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को नए आयाम देने की मंशा से पहली बार पूरी लेकसिटी को रोशनी से जगमग किया गया है. विशेष सजावट और आकर्षण को देखते हुए पूरे शहर में उत्सव का माहौल है. त्योहार के दिनों में आने वाले विभिन्न देशी-विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए ये शहर तैयार है.

1/ 6
उदयपुर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, झील और घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है. साथ ही रंगबिरंगी फर्रियों से की गई आकर्षक सजावट से झीलों की नगरी दुल्हन की तरह सज गई है. इस बार दीपावली पर 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक पूरा शहर जगमग रहेगा. शहर में एक जैसी थीम पर सजावट की गई है. जिला कलेक्टर की पहल पर यूडीए और नगर निगम की ओर से संबंधित क्षेत्र के प्रमुख मार्ग, चौराहों और अन्य स्थलों पर विशेष आकर्षक सजावट की गई है. फतहपुरा चौराहे पर पर्यटकों का आगमन अच्छा-खासा होता है, इसके लिए उसे भी बेहतर ढंग से सजाया गया है. फतहसागर की पाल और फतहपुरा चौराहे पर शहरवासियों और पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है. इसके मद्देनजर यूडीए की ओर से फतहसागर की पाल पर दोनों साइड पेड़ों पर हाईलाइटर लाइट्स झालर और पांचों छतरियों पर एलईडी रोप लाइट से रोशनी के साथ पूरे रिंग रोड को कवर करते हुए आकर्षक सजावट की गई है.
Loading...
Loading...
Loading...