कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज, बिखरे लोक रंग
Updated: Dec 2, 2022, 1:52 PM |
Published: Dec 2, 2022, 1:52 PM
Published: Dec 2, 2022, 1:52 PM

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ किले में तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज गुरुवार 1 दिसंबर से हो गया है. 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने इसका विधिवत् शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्सवों के आयोजन से कला, संस्कृति की विरासत को सरंक्षण मिलता है एंव उनका संर्वद्वन भी होता है. महोत्सव मेवाड़ क्षेत्र की कला और संस्कृति की नायाब पहचान है जिसमें यहां की सांस्कृतिक विरासत इतिहास, दर्शन, कला आदि की झलक दिखाई देती है. पहले दिन का आगाज रंगारंग लोक कलाकारों की प्रस्तुति से हुआ.

1/ 13
कालबेलिया कलाकारों ने जमा दिया रंग

Loading...