Digital India Mission : हर शख्स तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, ये है मिशन की खास बात
Published on: Jan 22, 2023, 11:57 AM IST |
Updated on: Jan 22, 2023, 12:15 PM IST
Updated on: Jan 22, 2023, 12:15 PM IST

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत केंद्र के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से डिजिटल इंडिया पोर्टल www.digitalindia.gov.in तैयार किया गया. जिसके जरिए आप (Digital India Mission Scheme) आसानी से भारत सरकार के डिजिटल कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, इस मिशन का एक मात्र उद्देश्य सार्वजनिक जवाबदेही तय करना है. पूरे देश को डिजिटली कनेक्ट करने और ई-गवर्नेंस की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत की, ताकि एक प्लेटफॉर्म पर सरकार की सभी योजनाओं की सूचनाएं प्राप्त की जा सके. मौजूदा समय में इस मिशन के तहत देश के विभिन क्षेत्रों जैसे कृषि, बैंकिंग, रेलवे, स्वास्थ्य समेत अन्य सेवाओं को इससे जोड़े जाने की पहल तेज हुई है. इस योजना में सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही विभिन्न स्टैंड अलोन सिस्टम और सेवाओं के एकीकरण को संचार प्रौद्योगिकी जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. वहीं, केंद्र सरकार इस मिशन के माध्यम से भारत को डिजिटली सशक्त बनाने की कोशिश में जुटी है. ताकि समाज और अर्थव्यवस्था दोनों में तेजी से बदलाव संभव हो सके.
1/ 7
Digital India Mission

Loading...