जोधपुर में लहलहा रही बेर की फसल, अब तक 42 किस्म के बेर उत्पादित कर चुका काजरी
Published on: Jan 25, 2023, 5:30 PM IST |
Updated on: Jan 25, 2023, 5:30 PM IST
Updated on: Jan 25, 2023, 5:30 PM IST

गत वर्ष हुई अच्छी बारिश से जोधपुर के काजरी में बेर की फसल लहलहा रही है. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी में इन दिनों बेर से लदे पेड़ झुक गए हैं. ऐसे में बेर की खेती करने वाले किसानों को भी बढ़िया मुनाफा होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि बेर नगदी फसल है. पेड़ से फल उतरते ही बाजार में बिकने के लिए पहुंच जाते हैं. प्रधान वैज्ञानिक पीआर मेघवाल सिंह बताते हैं कि बेर ऐसी फसल है जिसे शुरुआत में तीन साल पानी देने के बाद पूरी तरह से बारिश के भरोसे छोड़ दिया जाता है. बारिश के पानी से ही यह फसल आसानी से प्राप्त की जा सकती है. देखें तस्वीरें.
1/ 10
जोधपुर के काजरी में बेर फल उत्पादन

Loading...