बीजेपी का एजेंडा विकास और जनकल्याण का नहीं, उपचुनाव में जनता करारा जवाब देगी: प्रतापसिंह खाचरियावास

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:33 PM IST

प्रताप सिंह खाचरिवास, राजस्थान सरकार, Pratap Singh Khachariwas,  Government of Rajasthan, Udaipur News

प्रताप सिंह खाचरियावास ने दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर जीत का दावा करने के साथ भाजपा पर हमला बोला है. खाचरियावास ने कहा है कि भाजपा का एजेंडा विकास और जनकल्याण नहीं है, ऐसे इस बार जनता उसे करारा जवाब देगी.

उदयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होने लगी है. कांग्रेस इस बार दोनों सीटें जीतने के लिए दिन-रात एक करने में जुटी हुई है. ऐसे में उदयपुर के प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं.

शनिवार को खाचरियावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मेवाड़ की दोनों सीटें कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीतेगी क्योंकि प्रदेश की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए जनता ने कोरोना के दौरान भी काम देखा है. जबकि केंद्र की मोदी सरकार पर उन्होंने जमकर जुबानी हमला बोला. खाचरियावास ने कहा कि लगातार महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

खाचरियावास ने किया जीत का दावा

पढ़ें. विधानसभा उपचुनावः अंतिम दिन 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र किए दाखिल...13 तक ले सकते हैं नाम वापस

इसके बावजूद भाजपा के नेता मेवाड़ की धरती पर आकर वोट मांग रहे हैं. भाजपा के नेताओं को तो पहले देश और दुनिया से माफी मांगनी चाहिए जिस तरह के बयान भगवान श्रीराम को लेकर उन्होंने दिए थे, शर्मनाक है. इसके बाद भी इन लोगों ने माफी नहीं मांगी. ऐसे में बीजेपी का एजेंडा जन कल्याण और विकास का नहीं है. राजस्थान की सरकार ने युवाओं को लेकर जिस तरह के काम किए हैं वह सराहनीय हैं. ऐसे में सरकार के इस काम को लेकर जनता विपक्ष को करारा जवाब देगी और भाजपा को सबक सिखाएगी.

खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर और धरियावद की जनता का धन्यवाद करता हूं कि भारी संख्या में वह कल दोनों विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में पहुंचे. वहीं मंत्री अर्जुन बामणिया ने भी जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इस बार दोनों सीटें मेवाड़ की कांग्रेस जीतेगी क्योंकि कांग्रेस के विकास कार्यों को जनता ने देखा है. भाजपा के जो लोग वंशवाद को खत्म करने की बात कह रहे हैं फिर क्यों ऐसा हुआ कि राजसमंद में किरण माहेश्वरी की बेटी को टिकट दिया गया. यह अलग-अलग बातें करते हैं. भाजपा का विकास के काम में ध्यान नहीं है केवल लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है.

Last Updated :Oct 9, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.