गहलोत और सुरजेवाला ने मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, कही ये बात

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:45 PM IST

Congress Nav Sankalp shivir

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp shivir ) के जरिए पार्टी की रणनीति पर मंथन कर रही है. इस बीच मीडिया से मुलाकात करते हुए सीएम अशोक गहलोत और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp shivir ) उदयपुर में आयोजित है. शिविर के दूसरे दिन भी कांग्रेस पार्टी अपनी दिशा और दशा को सुधारने के लिए आत्ममंथन कर रही है. शिविर के बीच में सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मीडिया से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. इस दौरान चाय पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत और रणदीप सुरजेवाला ने सिलसिलेवार तरीके से केंद्र की मोदी सरकार और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के इस्तीफे पर कई गंभीर सवाल उठाए.

साथ ही सुरजेवाला ने पिछले दिनों आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी हमला बोला. जब मीडिया ने पूछा कि आज विप्लव देव ने इस्तीफा दिया है. ऐसे में सुरजेवाला ने जवाब देते हुए कहा कि आप एक मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. पिछले 2 दिनों से कश्मीरी पंडित मर रहे हैं. उनके परिवार सड़कों पर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल भट्ट की पत्नी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का नाम लेकर उन्हें चुनौती दे रही है.

पढ़ें. कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन कल, सोनिया और राहुल गांधी के संबोधन पर सबकी निगाहें

उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल फिल्में तो 1 महीने तक चर्चा की गई. लेकिन कश्मीर में वास्तविकता में हत्या हो रही है. राहुल भट्ट की पत्नी केंद्र सरकार से चितकार करके न्याय मांग रही है. आरोप लगाया कि उनके आंसुओं को पोछने के बजाए जम्मू कश्मीर पुलिस सड़कों पर लेटा कर पीट रही है. ऐसे में वह सारी चर्चाएं कहां गई जो कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर 1 महीने तक की गई थी. आरोप लगाया कि मोदी सरकार की बेरुखी के कारण इस पर कोई चर्चा नहीं करता.

त्रिपुरा के सीएम के बदलने पर साधा निशानाः सुरजेवाला ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का बेटा जिसके सरेआम कहीं वीडियो सामने आए. ऐसे में उनसे इस्तीफा लेकर यह कहा गया है.कि उन्हें पार्टी के काम में लगाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत बड़ी विकट स्थिति है. इस दौर में भी कांग्रेस पार्टी हर गांव हर घर में है. केंद्र की मोदी सरकार यह भूल जाती है कि उन्हें लोकसभा के चुनाव में कितने वोट मिले थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 31 फ़ीसदी वोट पड़े, जबकि जबकि अधिकांश वोट विपक्ष को मिले. लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री मोदी को घमंड आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.