शेखावत का बड़ा बयान, राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर गहलोत

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 5:01 PM IST

Gajendra Singh Shekhawat target Gehlot

राजस्थान में सियासी घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया है. शेखावत ने कहा कि 2020 और अभी हुए घटनाक्रम के स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर अशोक गहलोत (Gajendra Singh Shekhawat target Gehlot) ही हैं.

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आलाकमान से माफी मांगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर भाजपा लगातार मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस पार्टी को घेरने में लगी हुई है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर पहुंचे जहां डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने कांग्रेस में घटित हो रहे सियासी घटनाक्रम पर पलटवार किया.

प्रदेश की जनता और किसान परेशान लेकिन कांग्रेस नेता कुर्सी की आपाधापी में लगे हुए हैं. शेखावत ने 2020 और अभी हुए घटनाक्रम के स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर अशोक गहलोत (Gajendra Singh Shekhawat target Gehlot) को बताया. उन्होंने कहा कि बिना सीएम के इशारे के इतना विरोध नहीं हो सकता. शेखावत ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जनता ने जिस सरकार को चुनाव वह उनकी सुध-बुध लेने के बजाय आपसी राजनीति में ही उलझे हुए हैं. आज राजस्थान में हजारों गाय लंपी के कहर से काल के गाल में समा रही हैं औऱ कई इलाकों में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो चुकी है, ऐसे में इन सब पर ध्यान देने के बजाय कांग्रेस के नेता कुर्सी को लेकर झगड़ रहे हैं. कांग्रेस का आंतरिक झगड़ा खुलकर सामने आ चुका है. कुर्सी की आपाधापी में ही सभी लोग लगे हुए हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत पर हमला

पढ़ें. Gehlot VS Pilot: गहलोत का माफीनामा या शिकायतनामा, एक लाइन की माफी...फिर पायलट ही पायलट

शेखावत ने कहा कि 2018 में राजस्थान की जनता ने दुर्भाग्य से इस कांग्रेस की सरकार (Shekhawat on Rajasthan Political crisis) को चुना. जनता अब फिर से चुनाव का इंतजार कर रही है. सोच रही है कि कब उसे दोबारा सत्ता परिवर्तन करने का मौका मिले. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आब्जर्वर के सामने उसके स्वयं के विधायक जाना पसंद न करें और इतना ही नहीं मुख्यमंत्री इस काम के लिए अपने लोगों को कहना पढ़े, ये बड़ी बात है.

पढ़े. Gehlot vs Pilot : CM की नियुक्ति पर सोनिया को फ्री हैंड न देने की गहलोत कैंप की जिद से उलझा मामला

शेखावत ने मानेसर घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल सचिन पायलट अपने कुछ साथियों के साथ मानेसर चले गए थे. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश बताया था. लेकिन तब भी मैंने और भाजपा के नेताओं ने इस बेबुनियाद आरोप का पर्दाफाश किया था. शेखावत ने कहा कि 2020 में हुए घटनाक्रम की पटकथा के लेखक, प्रोड्यूसर, राइटर-एक्टर, डायरेक्टर सबकुछ अशोक गहलोत थे. इस बार भी जिस तरह का घटनाक्रम हुआ है उसके पीछे भी सीएम गहलोत का ही हाथ है.

पढ़े. विधायकों से मिल रहे 'सक्रिय' पायलट, गहलोत खेमे को आलाकमान के निर्देश का इंतजार

कांग्रेस पार्टी के इस सीरियल में और कितने पाठ बचे हैं जिसे हम सभी को देखना बाकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री के परिवर्तन के सवाल पर कहा कि जिस दिन राजस्थान में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी वही असली परिवर्तन होगा. इसके बाद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद पीपी चौधरी प्रधानमंत्री के आबूरोड में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करने के निकल गए.

Last Updated :Sep 30, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.