25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 1:35 PM IST

youth beaten to death

जिले के रायसिंहनगर स्थित 25 पीएस गांव (25 PS) में सुबह शव देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. शव, गांव के ही युवक का था. हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि मौत की वजह, पिटाई (Youth Beaten To Death) है. पुलिस ने मामला दर्ज (Case Registered) कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर के गांव 25 पीएस में एक युवक, राम मेघवाल का शव मिलने से हंगामा मच गया. शव देखकर पता चल रहा था कि मारने से पहले उसकी खूब पिटाई की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मामला पैसे के लेन देन का बताया जा रहा है.

जोधपुर में सड़क हादसा: गाड़ी का टायर फटने से पलटी गाड़ी, 2 महिलाओं की मौत 3 घायल

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे, जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि PM रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.

पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई सुखबीर सिंह ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया है कि उधार की राशि न चुकाने की नीयत से गांव के ही धर्मपाल ने उसके भाई को मार डाला. सुखबीर के मुताबिक जब भी राम अपनी उधार दी राशि वापस मांगता था उसे आरोपी धमकी देता था. उसने ये भी बताया कि देर रात तक भाई के लापता होने पर उसने तलाश की. वो नहीं मिला तो धर्मपाल को भी ढूंढा लेकिन उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

आरोप है कि पैसे न चुकाने की नीयत के चलते भाई को पीट-पीटकर मार डाला गया और सुबह गुरुद्वारे के सामने शव रख दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.