श्रीगंगानगर में घुसपैठिया गिरफ्तार, भारत पाक सीमा पार करते चढ़ा BSF के हत्थे

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 2:31 PM IST

BSF catches Infiltrator

बीएसएफ ने कोहली पोस्ट पर पाक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है (Infiltrator At Sri Ganganagar). पकड़े गए शख्स का नाम लियाकत अली बताया जा रहा है.

श्रीगंगानगर. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाक सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है (BSF catches Infiltrator Crossing Indo Pak border). इसे केसरी सिंहपुर पुलिस थाना इलाके में कोहली पोस्ट पर दबोचा गया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इससे लगातार पूछताछ जारी है. सघन तहकीकात से जानने की कोशिश हो रही है कि इसे आका आखिर कौन हैं? किसके कहने पर इसने बॉर्डर क्रॉस किया था.

ज्यादा दिन नहीं बीते जब ही पाकिस्तान से गंगानगर सीमा पर ही रिजवान अशरफ पकड़ा गया था. पूछताछ में उसने बताया था कि वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाऊद्दीन जिले का रहने वाला है और वो नूपुर शर्मी की हत्या के इरादे से भारत आया था. रिजवान 150 किलोमीटर अलग-अलग रास्तों से होकर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की सीमा पार कर भारत में घुसना चाहता था.

पढ़ें-Pak Infiltrator In Sriganganagar: कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़ा है रिजवान, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे...

रिजवान लाहौर से बहावलनगर होते हुए जिले की भारत पाक सीमा की खखां पोस्ट से तारबंदी पार करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था. उसके पास से धारदार हथियार, चाकू और कुछ धार्मिक पुस्तकें भी मिली थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.