सीकर सड़क हादसा: जयपुर में इलाज के दौरान घायल ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 11:43 AM IST

Sikar sadak hadsa

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर ठिकरिया के पास हुए भीषण हादसे (Sikar Road Accident) में एकमात्र बचे कार सवार ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शनिवार रात तेज गति से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराकर उछलते हुए पुलिया से नीचे (Car Fell From Bridge) गिर गई थी. हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (5 people died in road accident) हो गई.

खंडेला (सीकर): राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर ठिकरिया के पास शनिवार को तेज गति से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराकर उछलते हुए पुलिया से नीचे गिर (Car Fell From Bridge) गई थी. हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (5 people died in road accident) हो गई. जबकि एक घायल हो गया था. घायल कार सवार ने भी जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सीकर सड़क हादसाः NH-52 पर पुलिया से नीचे गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई थी. जिसमें पांचों शव पूरी तरह फंस गए थे. बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया था. मृतकों में दो युवकों की शिनाख्त ठिकरिया की रुल्याणियों की ढाणी निवासी प्रभाती लाल (पुत्र झाबर सिंह) व भाकरों की ढाणी, सेवद बड़ी निवासी हरिराम (पुत्र गोविंद राम), सीकर के मदीना कोलोनी निवासी एहसान (पुत्र मुस्ताक), सिंगोदडा तन लक्ष्मणगढ़ निवासी विकास (पुत्र सांवरमल जाट) और गोकुलपुरा के पवन कुमार (पुत्र छगनलाल) के तौर पर हुई थी. सीकर के शांतिनगर निवासी सुनील (पुत्र दुलीचंद) घायल ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जयपुर की तरफ जा रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार कार सवार युवक सीकर से जयपुर की तरफ (Sikar To Jaipur) जा रहे थे. इसी बीच ठिकरिया के पास पुलिया पर उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई (Collided With A Divider). जिसके बाद पलटते हुए वह पुलिया से नीचे गिर (Car Fell From Bridge) गई. मौके पर तुरंत लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर रींगस थाना पुलिस (Ringas Police) मौके पर पहुंची.

जिसके बाद पांचों हताहतों को हाइवे पेट्रोलिंग कार (Highway Patrolling Car) की मदद से रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. बाद में, पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

तेज धमाके से दहले लोग, कार में फंस गए शव
डिवाइडर से टकराकर कार के नीचे गिरते समय तेज धमाका हुआ. जिसकी आवाज सुन आसपास के लोग दहल गए. कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जो कार में फंसे लोगों की मदद में जुट गई. लेकिन, शव कार में पूरी तरह फंस चुके थे. इसी बीच सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस भी पहुंच गई. बड़ी मुश्किल से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. पांचों कार सवार श्रीमाधोपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान ठिकरिया के पास हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.