नागौर में परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गाड़ी से 4 को कुचला...3 लोगों की मौत

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:27 PM IST

Three killed in bloody clash

नागौर जिले के खींवसर के कुड़छी गांव में एक परिवार के दो पक्षों (three killed in Nagaur) के बीच हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 4 लोगों को गाड़ी से कुचल दिया. जिससे से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गए.

नागौर. जिले के खींवसर के कुड़छी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा (bloody clash in Nagaur) हो गया. खींवसर उपखंड क्षेत्र के कुड़छी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार शाम करीब 7 बजे गाड़ी से 4 लोगो को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई. जबकि 1 गंभीर रुप से घायल हो गया.

जानकारी अनुसार कुड़छी इसरनावड़ा सड़क मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगो ने खेत की मेड़ पर काम कर रही महिलाओं और पुरुषों पर कार चढ़ाकर कुचल दिया. परिजन घायलों को खींवसर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दो को (three killed in Nagaur) मृत घोषित कर दिया. जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया, जिसमें से एक की मौत जोधपुर अस्पताल में हो गई. वही एक गंभीर घायल का इलाज जोधपुर में चल रहा है.

पढ़ें. खेत के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पति-पत्नी एवं बेटी पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

सूचना मिलने पर खींवसर पुलिस अस्पताल पहुंची. हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि मृतक मन्नीराम पुत्र भगवाना राम बावरी, पूजा पत्नी पूर्ण बावरी के शव खींवसर की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. वहीं गंभीर घायल मुकेश पुत्र मन्नीराम बावरी व गेकु देवी पत्नी भगवाना राम को जोधपुर रेफर किया गया था. जोधपुर में गम्भीर घायल मुकेश की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नही दी गई है. देर रात मोके पर डिप्टी विनोद कुमार सीपा पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Last Updated :Sep 21, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.