कोटा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : May 2, 2021, 3:40 PM IST

kota news,  rajasthan news

झालावाड़ के रहने वाले एक युवक की कोटा में संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. युवक गंभीर घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक और फोर लेन हाईवे के नजदीक पड़ा हुआ था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सौतेली मां व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा. झालावाड़ के रहने वाले एक युवक की कोटा में संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. वह अपनी मोटरसाइकिल के साथ गंभीर घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक और फोर लेन हाईवे के नजदीक पड़ा हुआ था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में उसके परिजनों ने सौतेली मां व अन्य लोगों के खिलाफ पहले हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था. अब युवक की मौत हो जाने पर पुलिस ने हत्या की धाराएं भी उसमें जोड़ दी हैं.

पढ़ें: जयपुर: पुलिस ने लूट की वारदात का 2 घंटे में किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को शाम 6 बजे करीब पुलिस कंट्रोल रूम को हाईवे से गुजर रहे राजगीर ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक और हाईवे के बीच एक युवक गंभीर घायल स्थिति में पड़ा हुआ है. पास मोटरसाइकिल भी खड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नजदीक से गुजर रही एंबुलेंस के जरिए युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. उसकी जेब से एक राशन कार्ड मिला था. जिसमें राशन डीलर का नंबर लिखा हुआ था. जिससे पता चला की घायल युवक झालावाड़ जिले की अकलेरा तहसील के धरनावद गांव का है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

कोटा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

घायल मुकेश की उपचार के दौरान 1-2 मई की रात को मौत हो गई. पुलिस ने 2 मई की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने सौतेली मां व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया था. युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकेश के पिता सुगनचंद ने एक अन्य महिला मोहिनी को अपने साथ 15 साल पहले रख लिया था, जो उनकी पत्नी बनकर रह रही थी. मुकेश के पिता ने एक प्लॉट भी प्रॉपर्टी डीलर चंद्रप्रकाश से खरीदा था. जो कि फोरलेन हाईवे देवपुरा कोटा में स्थित हैय

परिजनों का आरोप है कि इसी प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए उसकी सौतेली मां मोहिनी, प्रॉपर्टी डीलर चंद्रप्रकाश और अन्य लोग ने उस पर हमला किया है. उद्योग नगर थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि मृतक मुकेश के शरीर पर रगड़ के निशान थे. मोटरसाइकिल भी एक्सीडेंट के चलते क्षतिग्रस्त है. मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.