कोटा में देश भर से पहुंचे अमिताभ बच्चन के फैंस, मनाया Re-Birthday

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 2:30 PM IST

देश भर से पहुंचे अमिताभ बच्चन के फैंस

बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को होता (Amitabh Bachchan Re Birthday Celebration) है, लेकिन मंगलवार को उनके फैंस ने कोटा में उनका री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी उनके गानों पर डांस और उनकी एक्टिंग की गई.

कोटा. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को होता है, लेकिन शहर में मंगलवार 2 अगस्त को उनका बर्थडे री-सेलिब्रेट किया (Amitabh Bachchan Re Birthday Celebration) गया. देश भर से अमिताभ बच्चन के फैंस कोटा पहुंचे. इस दौरान बच्चन का बर्थडे शहर के छावनी इलाके स्थित टनाटन रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया. दरअसल 'बच्चन बर्थ दी ग्रेट' नाम से एक ग्रुप बना हुआ है. उसी के तहत देश भर में उनके फैंस इस तरह के आयोजन साल में दो बार करते (Amitabh Bachchan Fans Reached Kota) हैं.

फोटो और बैनरों से पूरा रेस्टोरेंट गया सजाया: अमिताभ बच्चन के फोटो और बैनरों से पूरा रेस्टोरेंट सजाया गया. यहां तक कि कोई भी ऐसी चीज नहीं थी, जो बिग बी की पसंद की न हो. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में डांस के लिए सॉन्ग भी बिग बी की मूवी के थे. कार्यक्रम में फैंस बिग बी की एक्टिंग करते हुए उनके डांस स्टेप्स (fans celebrated Bachchan re birthday) किए. फैंस ने अपना लुक भी अमिताभ बच्चन की तरह ही रखा था.

कोटा में फिर देश भर से पहुंचे अमिताभ बच्चन के फैंस

पढ़ें. अमिताभ बच्चन ने किया 'नाच पंजाबन' पर हुक स्टेप, वायरल तस्वीर में किसे बिग बी समझ रहे फैंस

क्यों मनाया जाता है री-बर्थडे: ग्रुप की स्थापना करने वाले अंबाला के राजीव बेदी ने कहा कि अमिताभ बच्चन 28 जुलाई 1992 को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. 2 अगस्त को वह कोमा से बाहर आए थे. इसीलिए हम उनका री-बर्थडे 2 अगस्त को (fans celebrated Bachchan re birthday) मनाते हैं. इस ग्रुप से देश भर में दो दर्जन लोग जुड़े हुए हैं, जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग इस बर्थडे के लिए कंट्रीब्यूशन कर बर्थडे मनाने के लिए एक जगह पर एकत्रित होते हैं.

बच्चन की किसी से कोई नहीं है बराबरी: उन्होंने कहा कि इस ग्रुप के सारे सदस्य अमिताभ बच्चन के लिए जीने-मरने की कसमें खाते हैं. उनके लिए बच्चन एक अभिनेता ही नहीं बल्कि भगवान हैं. कानपुर से आए समीर खत्री तो अमिताभ बच्चन की तरह ही ड्रेस पहनते हैं. उन्होंने अपनी घड़ी, मोबाइल और कपड़ों पर भी अमिताभ बच्चन की फोटो लगवा रखी है. वहीं समीर खत्री कहा कि उनका यह ग्रुप बना है, क्योंकि सभी लोग अमिताभ बच्चन के अलग तरह के फैन हैं, उन्हें अमिताभ बच्चन की कोई बुराई सुनना पसंद नहीं. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के नाम की स्पेलिंग में 14 लेटर आते हैं. ऐसे में 14 अभिनेता भी मिल जाए तो भी अमिताभ बच्चन का मुकाबला नहीं कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.