NEET UG 2022: एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा, ऐन मौके पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 7:30 AM IST

NEET UG exam center information

नीट यूजी 2022 के परीक्षा चारों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने को कर दी है. एडमिट कार्ड जेईई मेन परीक्षा की तरह ऐन मौके पर ही जारी होंगे हैं. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सूचना जारी की थी. (NEET UG exam center information).

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को होगा. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार रात को परीक्षा शहरों की घोषणा कर दी. ऐसे में साफ है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐन मौके पर ही जारी होंगे. इसकी जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दे दी गई थी. परीक्षा केंद्र की जानकारी भी ऑनलाइन जारी होने वाले एडमिट कार्ड में दी (NEET UG exam center information) जाएगी.

विद्यार्थी अपना परीक्षा शहर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट यूजी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए नीट यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ उसे डालना होंगे. इसके बाद एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन आ जाएगी. जिसे स्टूडेंट डाउनलोड करके भी रख सकते हैं. नीट यूजी 2022 के तहत देश के सरकारी व निजी क्षेत्र के 612 मेडिकल संस्थानों की 91 हजार 977 एमबीबीएस, 27 हजार 698 बीडीएस, हजारों आयुष यूजी व बीएससी नर्सिंग सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. यह हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा के केंद्र 543 राष्ट्रीय व 14 अंतरराष्ट्रीय शहरों पर स्थापित किए गए है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसको देखते हुए सभी विद्यार्थियों को परीक्षा शहर आवंटित हो गए है. यह इसलिए किया गया है, ताकि विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए अपना ट्रैवलिंग प्लान बना लें.

पढ़ें: NEET UG 2022 : ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके Students को अब सता रही ये चिंता...

शर्मा ने कहा कि इस बार जेईई मेन की तरह एडमिट कार्ड सुरक्षा की दृष्टि से ऐन मौके पर ही जारी होने होंगे. यह सूचना नीट यूजी 2022 के जारी किए गए नोटिफिकेशन में दे दी गई थी. परीक्षा केंद्र की सूचना ऑनलाइन जारी होने वाले एडमिट कार्ड में ही जारी की जाएगी. नीट यूजी और सीयूईटी परीक्षाओं को टालने की मांग विद्यार्थी लंबे समय से कर रहे हैं. इसके लिए ट्विटर पर भी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा तिथियों को टालने से इनकार कर (No change in NEET and CUET exam dates) दिया. उनका कहना है कि परीक्षा दी हुई समय सारणी के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. इसे लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है. विद्यार्थी तैयारियां पूरी नहीं होने का का हवाला देते हुए परीक्षाओं को 40 दिन आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है.

विद्यार्थियों को मिला आवेदन से अलग शहर- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के आवेदन के समय विद्यार्थियों से चार परीक्षा शहर चुनने के लिए विकल्प दिया था. विद्यार्थियों ने अपनी सुविधा के अनुसार ये चारों परीक्षा शहर चुने थे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन चारों के अलावा दूसरा शहर दे दिया है. जिसके चलते नीट यूजी 2022 के स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है. अब उन्हें दूसरे शहर के लिए अपना टिकट और ट्रैवल प्लान करना होगा. इससे विद्यार्थी भी खासे परेशान हैं. कई विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि वह इस शहरों के बारे में ही जानकारी नहीं रखते हैं, ऐसे में वहां पर किस तरह से जाकर एग्जाम देंगे यह भी उनके लिए समस्या है.

Last Updated :Jun 29, 2022, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.