राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के बीटेक पाठ्यक्रम की पांच ब्रांचों को एनबीए एक्रेडिटेशन

author img

By

Published : May 14, 2021, 8:27 PM IST

बीटेक पाठ्यक्रम,  पांच ब्रांचों को एनबीए एक्रेडिटेशन , Rajasthan Technical University,  B.Tech Courses, NBA Accreditation to five branches

कोटा में आरटीयू में बीटेक पाठ्यक्रम की पांच ब्रांचों को एनबीए एक्रेडिटेशन से इंजनियरिंग विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने का प्रदेश में पहला विश्वविद्यालय बन गया है. इससे यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को अब विदेश में भी पढ़ने का मौका मिलेगा.

कोटा. प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2021-22 सें इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा उच्च मानकों के साथ उनके कैरियर निर्माण के लिए नए आयाम स्थापित करने जा रही है. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता के निर्देशन में हाल ही में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिएशन (एनबीए) की ओर से राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के बीटेक इंजीनियरिग प्रोग्राम की इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल तथा प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल ब्रांचों को एनबीए की मान्यता प्रदान की गई है. इसके साथ ही आरटीयू प्रदेश का सर्वाधिक एनबीए एक्रेडिटेशन वाला प्रथम तकनीकी विश्वविद्यालय बन गया है.

प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के गुणवत्ता निर्धारण और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को वैश्विक पहचान और अंतराष्ट्रीयकरण की दिशा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से नए मानक निर्धारित कर दिए गए हैं. कुलाधिपति एवं प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के उन्नयन के लिए राज्य सरकार की संकल्पना को साकार करते हुए विश्वविद्यालय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा एवं वैश्विक स्तर की मान्यता देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ नित्य नए आयाम स्थापित कर तकनीकी शिक्षा की नीतियों का सफल क्रियान्वयन कर रहा है.

पढ़ें: धौलपुर नगर परिषद का नवाचार, कचरे से दो हजार मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद बनाई...शहर के पार्कों में होगा पौधरोपण

राज्य सरकार के दृष्टिकोण उच्च, तकनीकी और कौशल शिक्षा को विकसित करते हुए प्रदेश के युवा को सक्षम बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एनबीए एक्रेडिएशन माध्यम से असंख्य युवा राज्य सरकार की जनहितकारी शैक्षिक नीतियों का लाभ उठा सकेंगे. इससे प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के प्रति माहौल विकसित होगा अन्य राज्यों के युवा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आकर्षित होंगे.

देश में तकनीकी शिक्षा का गुणवता का अंतराष्ट्रीय मानक निर्धारण करने वाला एनबीए एक स्वायत्त संस्थान है जो समय-समय पर तकनीकी संस्थानों तथा पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की ओर से अनुशंसित मानक तथा मानदंडों के अनुरूप करता है. आरटीयू को बीएमएस कॉलेज बैंगलोर, आईआईटी दिल्ली, जामिया मिल्लिया दिल्ली, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट, दिल्ली तथा मुरथल से आए एनबीए विशेषज्ञों की टीम निर्देशन में मान्यता प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय में दौराकर पांचों विभागों का गहन मूल्यांकन कर उन्हें अंक प्रदान किए गए थे.

ऑनलाइन संवाद, शिक्षण पद्धति का फीडबैक, अभिभाक संवाद ,स्टूडेंट प्रोजेक्टस अकादमिक स्तर, लैब, वर्कशॉप, लाईब्रेरी, रिसर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेल सुविधा, छात्रावास, कैंटीन उपलब्धता, विद्यार्थी से संबंधित सुविधाएं, परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं योग्यता, स्टाफ, शैक्षणिक गैर शैक्षणिक गतिविधियां, अकादमिक नवाचार व सामाजिक योगदान, संस्थान स्तर पर लघु तथा दीर्घ कार्य योजना, वित्तीय संसाधनो की वर्तमान स्थति सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं और विभिन्न मानदंडों पर विषय विशेषज्ञों की ओर से विश्वविद्यालय का आंकलन किया जाता हैं. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय य कोटा ने अपनी रैंकिंग में श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया है.

पढ़ें: पायलट गुट के हाथ अब भी खाली...क्या राजस्थान में फिर बढ़ सकती है राजनीतिक हलचल ?

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को मान्यता मिलने से विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण स्नातकों को खाड़ी देशों,अमेरिका तथा इंग्लैंड सहित अन्य कई देशों के पाठ्यक्रमों के समकक्ष मान्यता मिलेगी. यह मान्यता अंतराष्ट्रीय वाशिंगटन समझौते के अनुरूप है, जिसमें एनबीए भी एक हस्ताक्षरकर्ता है. वाशिंगटन समझौते की अनुपालना के अनुरूप किसी भी विश्वविद्यालय के एनबीए मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को अन्य हस्ताक्षरकर्ता देशों में वैश्विक मान्यता हासिल होती है, जिनमें आस्ट्रेलिया, कनाडा, ताइवान, हांगकांग, आयरलैंड, जापान, इंग्लैंड तथा अमेरिका सहित 50 से अधिक देश शामिल हैं जिसमें विद्यार्थी इन देशों में रोजगार के अंतराष्ट्रीय विकल्प प्राप्त होंगे.

एक्रेडिटेशन मिलने के साथ ही विश्वविद्यालय कई प्रकार के अनुदान ही प्राप्त कर सकेगा जो तकनीकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सहायक सिद्ध होगा. कुलपति प्रो.आरए गुप्ता ने मुख्यमंत्री गहलोत को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से अर्जित एनबीए एक्रेडिटेशन की उपलब्धि से अवगत कराया गया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने तकनीकी शिक्षण की गुणवत्ता में नवाचार की उपलब्धि हासिल करने पर विश्वद्यालय परिवार को बधाई दी है. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आरटीयू कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन को इस एतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामाएं दीं.

कुलपति प्रो.आरए गुप्ता ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के वैश्विक परिदृश्य में संस्थानों की अंतर्राष्ट्रीयकरण रैंकिंग की मांग में वृद्धि हुई हैं. आज प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की ओर से एनबीए उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों और नियोक्ताओं ने आज एनबीए कॉलेजों को अपने प्लेसमेंट की प्राथमिकता में शामिल किया है. डीन प्रो अनिल के माथुर ने बताया की आरटीयू के बीटेक की क्वालिटी तथा लोकप्रयीता के चलते 2021 से कंप्यूटर में सीटों की संख्या 60 से बढ़ाकर 120 की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.