कोटा: 2368 से ज्यादा विद्यार्थी लौटे पश्चिम बंगाल, दीदी को खुश करने के लिए अधिकारियों ने बसों पर लगाए ग्रीटिंग बैनर

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:50 PM IST

कोटा की खबरें, राजस्थान की ताजा खबरें, कोटा कोचिंग सेंटर की खबर, kota coaching center news, kota news, rajasthan latest news

कोचिंग हब कोटा से पश्चिमी बंगाल के 2368 बच्चे बुधवार को 83 बसों से अपने-अपने शहरों की तरफ लौटे हैं. इसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए थे. हालांकि बुधवार को गई बसों के ऊपर एक अलग तरह का बैनर नजर आया. जिसमें ममता बनर्जी की तस्वीर बनी हुई है.

कोटा. कोचिंग के मक्का से बच्चों के वापसी के क्रम में बुधवार को पश्चिम बंगाल के बच्चों की वापसी हुई है. 83 बसों से 2368 बच्चे अपने-अपने शहरों की तरफ लौटे हैं. इसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए थे. हालांकि बुधवार को गई बसों के ऊपर एक अलग तरह का बैनर नजर आया. इस बैनर में छात्रों के तरफ से ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जा रहा था जबकि इस बैनर को पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों ने ही लगवाया है.

2368 से ज्यादा विद्यार्थी लौटे पश्चिम बंगाल

इस बैनर को लगवाने वाले पश्चिम बंगाल के रेजिडेंस कमिश्नर ऑफिस नई दिल्ली से आए सोमनाथ बनर्जी का कहना है कि यह बैनर उन्होंने ही लगवाया है. इसमें वे छात्रों का वेलकम कर रहे हैं. बसों में पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिलों के छात्र-छात्राएं सवार हुए हैं. यहां तक कि उनके साथ यहां रहने वाले अभिभावक भी वापस अपने गृह राज्य की ओर लौटे हैं.

यह भी पढे़ं- SPECIAL: कोरोना से लगातार लोहा ले रहा है जोधपुर, 30 फीसदी रिकवरी रेट के साथ चौंकाया

वहीं बसों में बैठे हुए छात्रों और छात्राओं ने खुशी जताई है कि उनकी सरकार भी बसों में रेस्क्यू कर उन्हें वापस बुला रही है. इस बस में सवार बच्चों की पेरेंट्स एक महिला ने कहा कि बिहार सरकार को भी कदम उठाना चाहिए और अपने बच्चों को यहां से ले जाना चाहिए. यहां पर किराए की समस्या है. साथ ही खाने की समस्या भी आ रही है. लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं.

कोटा की खबरें, राजस्थान की ताजा खबरें, कोटा कोचिंग सेंटर की खबर, kota coaching center news, kota news, rajasthan latest news
बच्चों के अभिभावक

इन तीन एरिया के अनुसार जाएगी बसें

पश्चिम बंगाल जा रही बसों के लिए तीन जोन कोलकाता, सिलीगुड़ी और आसनसोल बनाए गए हैं. कोलकाता जोन में हुगली, हावड़ा, कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, पुरबा मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना व पश्चिम मिदनापुर के स्टूडेंट्स शामिल हैं. सिलीगुड़ी जोन में अलीपुरद्वार, कूच बेहार, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा और उत्तर दिनाजपुर के स्टूडेंट्स शामिल हैं. आसनसोल जोन में बांद्रा, बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और पुरुलिया के स्टूडेंट्स शामिल हैं.

कोटा की खबरें, राजस्थान की ताजा खबरें, कोटा कोचिंग सेंटर की खबर, kota coaching center news, kota news, rajasthan latest news
ईटीवी भारत ने की छात्रों से बातचीत

यह भी पढ़ें- प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में 'ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति' का होगा गठन

महाराष्ट्र के बच्चों की भी वापसी होगी

सभी राज्यों के बच्चे कोटा से वापस जा रहे हैं. अब इसी क्रम में महाराष्ट्र के बच्चों की भी वापसी कोटा से होगी. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपनी बसें कोटा भेज दी हैं. जो संभवत गुरुवार को आएगी. इसके बाद गुरुवार या शुक्रवार को महाराष्ट्र के बच्चों की वापसी कोटा से होगी. बताया जा रहा है कि करीब 85 बसें महाराष्ट्र सरकार ने अपने बच्चों को लेने के लिए भेजी है. इन बसों में करीब 2500 बच्चे वापस महाराष्ट्र के नागपुर, मुंबई, पुणे सहित अलग-अलग हिस्सों की ओर लौटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.