JEE Advanced 2022: टॉपर्स में आईआईटी मद्रास जोन अव्वल, कोटा के बदौलत सर्वाधिक सिलेक्शन जोन दिल्ली से

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:10 PM IST

JEE Advanced 2022

जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सामने आ रहा है कि कुल 160038 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें से 155538 ने परीक्षा दी है. वहीं 40712 काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर पाएं हैं. जारी किए गए आंकड़ों से साफ है कि आईआईटी जोन मद्रास टॉप 10 स्टूडेंट्स के मामले में 5 विद्यार्थियों के साथ अव्वल रहा है.

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने सुबह जारी कर दिया है. साथ ही परीक्षा से जुड़े कई आंकड़े भी साझा किए हैं. इन आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सामने आ रहा है कि कुल 160038 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें से 155538 ने परीक्षा दी है.

वहीं 40712 काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर पाएं हैं. जारी किए गए आंकड़ों से साफ है कि आईआईटी जोन मद्रास टॉप 10 स्टूडेंट्स के मामले में 5 विद्यार्थियों के साथ अव्वल रहा है. जबकि टॉप 500 विद्यार्थियों के आंकड़े के मामले में आईआईटी जोन दिल्ली सबसे आगे है. यहां से 133 विद्यार्थी टॉप 500 में शामिल हुए हैं. दिल्ली जोन के अव्वल रहने में कोटा का बड़ा हाथ है. क्योंकि यहां पर पढ़ रहे बड़ी संख्या में विद्यार्थी टॉप 500 रैंक लाते हैं. यह कोटा के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे थे.

पढ़ें. JEE Advanced Result 2022: कोटा में पढ़ने वाले MP के मयंक ने हासिल की AIR 5

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी दिल्ली जोन की सफलता में शिक्षा नगरी कोटा राजस्थान (JEE Advanced Result) के विद्यार्थियों के श्रेष्ठ परिणाम की बड़ी भूमिका है. घोषित किए गए परीक्षा परिणाम के आंकड़ों के अनुसार दूसरे स्थान पर 132 विद्यार्थियों के साथ आईआईटी मद्रास जोन है. इस सूची के अनुसार आईआईटी बॉम्बे जोन 126 विद्यार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर है.

छात्रों का ज्यादा रहा सफलता का प्रतिशतः जेईई एडवांस्ड परीक्षा में छात्र हमेशा से ही बाजी मारते आए हैं. इस बार भी 124914 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे. जिनमें 121930 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 34196 में क्वालीफाई हुए हैं. इन छात्रों में सफलता का प्रतिशत 28.04 है. जबकि छात्राओं का सफलता का प्रतिशत 19.38 रहा है. इसमें 35124 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 33608 छात्राएं परीक्षा में बैठी थी. जिनमें से 6516 सफल रही हैं.

कटऑफ को किया आधे से कम, इतिहास की सबसे कम कटऑफ रहीः आईआईटी बॉम्बे प्रशासन को इंफॉर्मेशन ब्रोशर में पहले से तय कटऑफ को सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों के लिए घटाकर आधा करना पड़ा है. यानी कि कटऑफ में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी की गई. कटऑफ में यह कमी विषयवार व एग्रीगेट दोनों के लिए ही गई है. कटऑफ में इस प्रकार की 2020 व 2021 में भी की गई थी.

पढ़ें- JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि काउंसलिंग में विद्यार्थियों को क्वालीफाई करने के लिए आईआईटी जेईई के इतिहास में सबसे कम कटऑफ रखी गई. इस वर्ष काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कटऑफ ओपन की औसतन कटऑफ 15.28, विषयवार 4.40 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस की औसतन 13.89 एवं विषयवार 4 प्रतिशत रही है. जबकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी की औसतन 7.78 एवं विषयवार कटऑफ 2.20 रही, यानी इस साल 360 नम्बर का जेईई एडवांस्ड का पेपर हुआ. जिसमें ओपन के औसतन 55 अंक, विषयवार 05 अंक, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस की औसतन 50 अंक व विषयवार 5 अंक, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी की औसतन 28 अंक व विषयवार 3 अंक रहे.

बीते साल में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई करने की मिनिमम कटऑफ ओपन कैटेगिरी की औसतन (JEE Advanced 2022 Cut off ) कट ऑफ 17.50, विषयवार 5 प्रतिशत थी. जबकि ओबीसी व ईडब्ल्यूएस की औसतन 15.75 व विषयवार 4.50 प्रतिशत, एससी व एसटी व पीडब्ल्यूडी की औसतन 8.75 व विषयवार 2.50 प्रतिशत कट ऑफ रही. ऐसे में करीब सामान्य व ओबीसी ईडब्ल्यूएस की कटऑफ में करीब दो प्रतिशत और एससी-एसटी व पीडब्ल्यूडी की कटऑफ में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई.

पढ़ें. JEE Advanced 2022 में 30 फीसदी अंक पर मिल सकती है IIT की सीट, 75 फीसदी वाला टॉप 100 में

यह रहेगी हर कैटेगिरी की कटऑफ

  • जनरल स्टूडेंट्स के लिए विषयवार कटऑफ 10 से 4.40 फीसदी व एग्रीगेट कटऑफ 35 से घटाकर 17.28 फीसदी की गई.
  • ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस के लिए कमी सब्जेक्ट वाइज 9 से 4 फीसदी व एग्रीगेट में 31 से 13.89 प्रतिशत की है.
  • एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के स्टूडेंट के लिए सब्जेक्ट वाइज कटऑफ 5 से कम कर 2.20 फीसदी की है. वहीं एग्रीगेट 17.5 से 7.78 फीसदी दी गई.

बीते 4 सालों में मेल और फीमेल टॉपर के बीच अंतर

  • साल 2022 : मेल टॉपर AIR -1 आरके शिशिर, कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल), फीमेल टॉपर तनिष्का काबरा (सीआरएल 16)- मेल व फीमेल टापर दोनों ही आईआईटी दिल्ली जोन से.
  • साल 2021 : मेल टॉपर AIR -1 मृदुल अग्रवाल, कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल), फीमेल टॉपर काव्या चौपड़ा (सीआरएल 98)- मेल व फीमेल टापर दोनों ही आईआईटी दिल्ली जोन से.
  • साल 2020: मेल टॉपर AIR -1 आईआईटी बॉम्बे से चिराग फ्लोर, फीमेल टॉपर रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल सीआरएल -19
  • साल 2019: में मेल टॉपर AIR -1 कार्तिकेय गुप्ता, कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल), फीमेल टॉपर शबनम सहाय (सीआरएल 10)- मेल व फीमेल टापर दोनों ही आईआईटी दिल्ली बॉम्बे से.

पढ़ें. JEE Advanced 2022: फिजिक्स के 3 प्रश्न ड्रॉप, मिलेंगे 10 अंक बोनस

टॉप 500 की मेरिट सूची में 7 आईआईटी जोन के स्टूडेंट्स

जोनस्टूडेंट्स
दिल्ली133
मद्रास132
बॉम्बे126
रुड़की45
भुवनेश्वर31
कानपुर 23
गुवाहाटी10

तनिष्का काबरा फीमेल टॉपर, 2019 के बाद बेहतर प्रदर्शन

साल फीमेल टॉपरCRL
2022तनिष्का काबरा16
2021काव्या चोपड़ा98
2020 कनिष्का मित्तल19
2019शबनम सहाय10

टॉप टेन में मद्रास जोन का कब्जा, 5 स्टूडेंट्स शामिल: एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टॉप 10 स्टूडेंट की सूची में आईआईटी मद्रास का कब्जा रहा है. इसमें 5 विद्यार्थी आईआईटी मद्रास जोन से हैं. आईआईटी बॉम्बे जोन से 3 विद्यार्थी व दिल्ली व भुवनेश्वर से एक-एक विद्यार्थी हैं. टॉप 10 विद्यार्थियों की सूची के संबंध में आईआईटी दिल्ली का प्रदर्शन काफी फीका रहा है. दिल्ली जोन से मयंक मोटवानी कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 5 वें स्थान पर हैं. इसी प्रकार आईआईटी भुवनेश्वर जोन से वीजी महेश दसवें स्थान पर हैं.

CRL रैंकस्टूडेंटआईआईटी जोन
1आर के शिखर बॉम्बे
2पी.एल.एस रोहित रेड्डीमद्रास
3टी बी चिरामवेल्लीमद्रास
4वी एस सिद्धार्थमद्रास
5मयंक मोटवानीदिल्ली
6पी. कार्तिकेयमद्रास
7प्रतीक साहूबॉम्बे
8धीरज कुरुकुंडामद्रास
9माहित गाड़ीवालाबॉम्बे
10वी जी महेश भुवनेश्वर
Last Updated :Sep 11, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.