कोटा : लोकसभा अध्यक्ष से मिले वन मंत्री, बिरला ने कहा जल्द बसाएंगे टाइगर, चीता भी लाने की कर रहे हैं तैयारी

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:19 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, Mukundra Tiger Reserve,  rajasthan news

बुधवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कोटा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक ली और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जल्दी ही मुकुंदरा में टाइगर को दोबारा बसाया जाएगा. सांगोद विधायक भरत सिंह ने भी कहा कि टाइगर के साथ चीते को भी बसाया जाए.

कोटा. शहर में बुधवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई कोटा दौरे पर रहे. इससे पहले मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के किशोरपुरा स्थित कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक ली. बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कैंप कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात की. वन मंत्री के साथ सांगोद विधायक भरत सिंह भी मौजूद रहे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चर्चा में कहा कि जल्दी ही मुकुंदरा में टाइगर को दोबारा बसाया जाएगा. वहीं भरत सिंह ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि टाइगर के साथ चीते को भी बसाया जाए, क्योंकि ये जंगल चीते के लिए अनुकूल है यहां पर इसका प्रीबेस बनाया जाए जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

यह भी पढ़ें- अजमेर: पशु चिकित्सक कर रहे भाजपा नेता मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन...#BycottManekaGandhi कर रहा ट्रेंड

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पूरे राजस्थान में सबसे बड़ा एरिया है जहां पर पहले भी टाइगर लाए गए थे, लेकिन किसी कारण से वह नहीं बच पाए अब दोबारा से राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर टाइगर को बचाने की तैयारी कर रही है ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है अगले 2 या 3 महीने में टाइगर मुकंदरा में लाए जाएंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विधायक भरत सिंह हमेशा प्रयासरत रहे हैं कि मुकुंदरा नेशनल पार्क चीते के लिए अनुकूल जगह है इसमें चीता भी लाया जाए इस पर भी अधिकारियों से बातचीत की गई है और जल्द ही जगह देख कर चीते को लाया जाएगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, Mukundra Tiger Reserve,  rajasthan news
वन मंत्री सुखराम बिश्नोई कोटा दौरे पर

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि मुकुंदरा टाइगर नेशनल पार्क सभी तरह से सुरक्षित है और पर्यावरण प्रेमी भरत सिंह इसके लिए हमेशा से प्रयासरत रहे हैं और जल्दी ही मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में सफारी शुरू हो इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पूरा पूरा सहयोग है इस सहयोग से जल्द ही नेशनल पार्क में टाइगर और चीता लाया जाएगा जिससे लोगों के रोजगार की समस्या दूर होगी. वन मंत्री ने कहा कि अभी फिलहाल पौधारोपण और अवैध खनन को विशेष टारगेट बनाया हुआ है जहां पर भी जंगल में अवैध खनन चल रहे हैं उनको रोका जा रहा है जिसके लिए टीमें गठित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में सब ठीक, BJP में कुकुरमुत्ते की तरह पैदा हो रहे CM Candidates : धारीवाल

सौ सुनार की एक लोहार की

इस कहावत के साथ ही पर्यावरण प्रेमी और सांगोद विधायक भरत सिंह ने कहा कि टाइगर रिजर्व के लिए कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं अब वो समय आया है जब आमने-सामने बैठकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बातचीत की. इस पर कहा जा सकता है कि सौ सुनार की एक लोहार की.

उन्होंने कहा कि मेरी बात को उन्होंने सुना और अमल किया यह कोटा वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में अब चीता भी लाया जाएगा जिससे मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की और अहमियत बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.