पिता ने बेटे को केमिकल डालकर झुलसाया, फिर खुद जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 9:57 AM IST

Father burns son by pouring chemical

कोटा जिले के दादाबाड़ी थाना इलाके में घरेलू विवाद में एक पिता ने अपने बेटे पर केमिकल डालकर जला (Father burns son by pouring chemical) दिया. बेटे को जलाने के बाद पिता ने खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जानिए पूरा मामला...

कोटा. जिले के दादाबाड़ी थाना इलाके में एक पिता ने घरेलू विवाद में अपने बेटे को केमिकल डालकर जला (Father burns son by pouring chemical) दिया. जिससे उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया. वहीं, घटना के बाद पिता ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. घटना 21 सितंबर की बताई जा रही है. जबकि पिता ने गुरुवार को आत्महत्या की. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में बतौर बाबू स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले राजेंद्र सिंह शराब पीने के आदी थे. वे अपने परिवार के साथ दादाबाड़ी में रहते हैं. दादाबाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर महावीर भार्गव ने बताया कि गणेश तालाब कॉलोनी निवासी राजदुलारी ने 22 सितंबर को शाम को 5:00 बजे थाने पर आकर सूचना दी थी कि उसके बेटे वरदान सिंह पर गृह कलेश के बाद पिता राजेंद्र सिंह ने केमिकल फेंक दिया है. जिसके बाद वह झुलस गया और राजेंद्र सिंह कमरे को अंदर से बंद कर कैद हो गए, वे बाहर नहीं आ रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस उनके घर पर पहुंची और अंदर से कुंडी लगने पर आवाज दी, लेकिन खोला नहीं. जिसके बाद दरवाजे की जाली को हटाया और दरवाजे को तोड़कर अंदर घर के अंदर गए. कमरे में राजेंद्र सिंह अचेत अवस्था में पड़े थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें: पति ने रिश्तेदार के घर जाने से मना किया तो पत्नी ने सैनिटाइजर डालकर लगाई आग, गई जान

युवक का अस्पताल में इलाज जारी: एसआई महावीर भार्गव के अनुसार राजेंद्र सिंह पुलिस विभाग में बाबू से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुआ था और शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. राजेंद्र सिंह ने बेटे पर हल्का एसिड टॉयलेट क्लीनर फेंका. जिससे उसके बेटे का चेहरा और शरीर का बायां हिस्सा छाती तक झुलस गया. जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि राजेंद्र सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद होगी. शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा.

Last Updated :Sep 23, 2022, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.