Murder in Kota : प्रेम नगर में मैकेनिक की नृशंस हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस...जानिए पूरा माजरा

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 1:47 PM IST

Murder In kota

कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर हुई घटना के बाद दो युवकों ने एक मैकिनिक युवक (Brutal Murder of youth In Kota) की चाकू मार कर हत्या कर दी. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में चाकूबाजी का मामला (Murder In kota) सामने आया है. बुधवार देर रात हुई घटना में सामान्य गाली-गलौच और कहासुनी के बाद दो युवकों ने मैकेनिक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक राजेश कुमार बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक ने एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार मृतक 22 वर्षीय राजेश कुमार बैरवा मैकेनिक का कार्य करता था. बुधवार रात शराब के नशे में अपने घर जा रहा था. घर जाते समय रास्ते में एक जगह रूक कर सड़क के बीच में खड़े होकर गाली गलौज करने लगा. आसपास के लोगों ने इसे रोका, लेकिन युवक नहीं माना.

पढ़ें: Murder in Churu : बहन ने भागकर लव मैरिज की तो भाई ने जीजा को दी खौफनाक सजा..काट दिया गला

दो युवक नितेश हरिजन और मलखान लोधा समझाइश करने पहुंचे, लेकिन युवक नहीं माना और उनसे उलझ गया. दोनों युवकों ने चाकू (Brutal Murder of youth In Kota) से वार कर राजेश बैरवा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान कल देर रात राजेश ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें: चूरू में युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि जिन युवकों ने राजेश बैरवा पर हमला किया था, उनमें से एक युवक के मकान के बाहर ही विवाद हुआ था. इस मामले में पुराना विवाद है या नहीं इस संबंध में अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज के बाद ही शुरू हुआ था.

पढ़ें : Jodhpur Gang Rape Case : युवती के साथ गैंग रेप मामले में दो आरोपी भाई गिरफ्तार...

फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा (Murder in Kota) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावर दोनों आरोपी फरार हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी हुई हैं.

बुजुर्ग मां के कंधे पर ही पूरी जिम्मेदारी...

राजेश की मौत के बाद अब सारी जिम्मेदारी उसकी मां सोहनी बाई पर आ गई है. राजेश की शादी नहीं हुई थी, लेकिन उसकी सगाई कैथून थाना इलाके के अभयपुर गांव में हो चुकी थी. होली के बाद ही उसकी शादी होनी थी, लेकिन उसके पहले ही यह वारदात हो गई. राजेश के पिता की भी 20 साल पहले ही मौत हो चुकी है. अब राजेश की एक मनोरोगी बहन और उसके दो बच्चों की जिम्मेदारी भी मां के ऊपर ही है.

संभवत: हाथ की नस काटने से हुई मौत...

राजेश के दोस्त विनोद का कहना है कि बुधवार रात को वह सभी दोस्त एक साथ ही थे. जब राजेश अपने घर का कहकर निकला उसके थोड़ी देर बाद ही रास्ते में उसका यह विवाद हो गया. घटना के बाद लहूलुहान हालत में विनोद को फोन किया और अस्पताल ले जाने की बात कही. इसके साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, राजेश के जांघ, हाथ और कलाई पर उसके चोट चाकू की लगी है. जिसमें कलाई पर चाकू का ज्यादा वार लग गया. इसके चलते नस कट गई थी और लहूलुहान हो गया था. मौके पर काफी खून उसका बह गया था. इसी के चलते उसकी मौत होना भी सामने आ रहा है.

Last Updated :Jan 13, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.