PTET 2022 : चार वर्षीय बीए बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू

PTET 2022 : चार वर्षीय बीए बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू
जयनारायण व्यास विश्ववद्यालय की ओर से आयोजित की गई पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के बाद अब रविवार से चार वर्षीय बीएबीएड पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग शुरू होगी. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क के रूप में 5000 रुपये जमा करवाना होगा. वहीं शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त तय की गई है.
जोधपुर. प्रदेश के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए. बी.एड. एवं बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिग की प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी. अभ्यर्थी पीटीईटी की वेबसाइट www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ऑनलाईन पंजीकरण व काउंसलिंग शुल्क 5000 रुपये जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. महाविद्यालय चयन हेतु अभ्यर्थी 18 अगस्त तक ऑनलाईन विकल्प भर सकते हैं.
प्रथम काउंसलिंग के बाद वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों के आवंटन की सूचना 22 अगस्त को पीटीईटी की वेबसाइट (Last date for PTET Counselling) पर जारी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ऑनलाईन काउंसलिंग में आवेदन कर शुल्क जमा करवाना चाहिए.
पढ़ें. PTET 2022 : चार वर्षीय बीए बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी
43650 सीटों पर होगा प्रवेश : प्रो. भादू ने बताया कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त राज्य के 439 बी.ए बी.एड. कॉलेज की 22800 एवमं 414 बी.एससी. बी.एड. कॉलेज की 20850 सीटों पर विद्यार्थियों को इस काउंसलिंग प्रक्रिया से प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी को कॉलेज चयन में अधिक से अधिक विकल्प भरने चाहिए. इसके अलावा जल्द ही दो वर्षीय पाठ्यक्रम प्रवेश का विवरण जारी किया जाएगा.
