डॉक्टर ने कार के पीछे बांधा डॉग, पशुक्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:12 PM IST

डॉक्टर ने कार के पीछे बांधा डॉग

जोधपुर में एक डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. डॉक्टर एक डॉग को चेन से बांधकर गाड़ी चला रहा था. लोगों ने डॉक्टर को बीच (dog being dragged by doctor while driving) में रोककर विरोध जताया.

जोधपुर. जिले के शास्त्रीनगर थाने में एक डॉक्टर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला (dog being dragged by doctor while driving) दर्ज किया गया है. शहर के डॉग होम फाउंडेशन के सदस्यों ने यह मामला दर्ज करवाया है. दरअसल आज सुबह शास्त्री नगर पॉश इलाके में प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजनीश गालवा अपनी कार के पीछे एक डॉग को चेन से बांध कर गाड़ी चला रहा था जिसे देख एक बाइक सवार ने चालक को रोका. इसका वीडियो भी वायरल हो गया.

वीडियो में नजर आ रहा है कि कार के दरवाजे से डॉग की गले की चेन बंधी है. वह कार के बराबर नहीं दौड़ पा रहा है जिसके चलते उसकी गर्दन खींचती हुई भी दिख रही है. राह चलते लोगों ने डॉक्टर की गाड़ी रुकवा कर डॉग को छुड़वाया. इसके बाद फाउंडेशन को सूचित किया तो वे मौके पर वाहन लेकर आ गए.

डॉक्टर ने कार के पीछे बांधा डॉग

पढ़ें. अलवर के चूहड़ सिद्ध में चल रहा बलि देने का खेल, हर सोमवार को दी जाती है बकरों की बलि

वे डॉग को ले जाने लगे तो प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजनीश गालवा ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने फाउंडेशन के लोगो को रोका. फाउंडेशन के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर गालवा जो कर रहे हैं वह गलत है. डॉग को इंजरी भी हुई है. स्थानीय लोगों ने भी डॉक्टर को खरी-खोटी सुनाई. वहीं डॉ. गालवा का कहना था कि यह स्ट्रीट डॉग है और उनके घर के पास रहता है. इसलिए उसे वहां से हटाने के लिए लेकर जा रहे थे. फाउंडेशन के हितेश ने बताया कि हमने पुलिस में रिपोर्ट दी है. थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.