एमसीजेएस सेवा ऐप लॉन्‍च, अब ऑनलाइन मिलेंगी निगम की सेवाएं, शिकायतें भी होंगी दर्ज

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 6:07 PM IST

MCJS Seva App launched in Jodhpur Nagar Nigam South

जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने अपनी विभिन्‍न सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन ऐप लॉन्‍च किया (Jodhpur Nagar Nigam services on mobile App) है. इस ऐप से लोग नगर निगम से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज करवा सकेंगे. गुरुवार को नगर निगम दक्षिण में इस ऐप को लॉन्‍च किया गया.

जोधपुर. नगर निगम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन करने व आमजन की शिकायतें दर्ज करवाने के लिए नगर निगम दक्षिण ने एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़कर एमसीजेएस सेवा ऐप तैयार किया है. गुरुवार को महापौर दक्षिण वनीता सेठ, आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित और बैंक अधिकारियों ने इस ऐप को लांच (MCJS Seva App launched) किया. यह ऐप प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है.

नगर निगम सभागार में आयोजित समारोह में महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि नगर निगम आम जनता से सीधा जुड़ाव रखने वाला विभाग है. यहां विभिन्न कार्यों के लिए आमजन को आना पड़ता है. ऐसे में आमजन को सुविधा देने के लिए नगर निगम दक्षिण ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर एमसीजेएस सेवा ऐप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से आमजन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, रोड कटिंग अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर (Services on MCJS Seva App) सकेंगे. वहीं विभिन्न टैक्स राशि भी ऑनलाइन जमा कराई जा सकेगी.

जोधपुर नगर निगम दक्षिण का एमसीजेएस सेवा ऐप लॉन्‍च

पढ़ें: उदयपुरः विकास प्रन्यास ने किया मोबाइल एप लांच, अब घर बैठे होगा समस्याओं का समाधान

उन्होंने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में सफाई, सीवरेज, सड़क या रोड लाइट संबंधी कोई शिकायत है, तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि नियत समय अवधि में शिकायतों का निस्तारण किया जाए. आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि यह मोबाइल ऐप 24×7 काम करेगा. कभी भी आमजन अपनी शिकायत एवं सुझाव इस ऐप पर दर्ज करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि निगम के कर्मचारियों को भी इस ऐप के संबंध में ट्रेंड किया जाए, ताकि वह भी इसका सही तरीके से उपयोग कर सकें.

पढ़ें: LUB नेशनल डॉट कॉम पोर्टल मोबाइल एप लांच, श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

एचडीएफसी बैंक के सर्किल हैड अजय सिंघानिया ने बताया कि हमारा बैंक लगातार प्रयास करता है कि आमजन को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए. उन्होंने बताया कि हमने नगर निगम दक्षिण के साथ मिलकर यह ऐप तैयार किया है. इस दौरान उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, एक्सईएन राहुल गुप्ता, एक्सईएन सुधीर माथुर, एक्सईएन प्रवीण गहलोत, एईएन परिणीता सामरिया सहित निगम एवं बैंक के अधिकारीगण मौजूद थे.

Last Updated :Sep 29, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.