Jodhpur Violence : शांति वार्ता का भाजपा ने किया बहिष्कार, मंत्री बोले- अब तक 133 गिरफ्तार...बेवजह कर रहे राजनीति

author img

By

Published : May 4, 2022, 3:39 PM IST

BJP Leaders in Jodhpur

जोधपुर हिंसा के बाद बुलाई गई शांति वार्ता की बैठक का (Meeting on Jodhpur Violence) भाजपा ने बहिष्कार कर दिया है और गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. जबकि गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाया है.

जोधपुर. शहर में 2 दिन से चल रहे सांप्रदायिक तनाव के बीच बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से बुलाई गई शांति वार्ता की बैठक का (BJP Boycotts Peace Talks on Jodhpur Violence) भाजपा ने बहिष्कार कर दिया. भाजपा नेताओं का कहना था कि बैठक में एक तरफा बात हो रही थी. प्रशासन सरकार की नीयत पर तुष्टिकरण कर रहा है. हमारी बात नहीं सुनी गई. जो लोग घटना के दौरान बचाव कर रहे थे, उनको घर से उठाकर ले जाया गया. उनके खिलाफ नामजद मामले दर्ज कर लिए, जबकि कहीं पर भी वह कोई ऐसी गतिविधि करते नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि हम भी शांति और सौहार्द चाहते हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार की नियत (BJP Alleged Gehlot Government) तुष्टिकरण की बनी हुई है. प्रशासन मामला खत्म करने और लीपापोती करने की तैयारी कर हमारा पक्ष सुनने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता ने कहा कि इस तरह की बैठक मामले को खत्म करने के लिए बुलाई जाती है, लेकिन यहां एक तरफा बातें की जा रही हैं. बैठक के बाद इस घटना को लेकर मुफ्ती शेर मोहम्मद ने कहा कि मामले के लिए सभी लोगों को माफ कर दिया जाना चाहिए.

जोधपुर हिंसा पर किसने क्या कहा, सुनिए...

राम स्नेही संत राम प्रासाद ने इस मामले को खत्म करने की बात कही. गलती करने वालों को सजा मिलनी चाहिए. मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. कोई निर्दोष होगा तो उसे छोड़ा जाएगा. भाजपा नेताओं ने बेवजह राजनीति कर बहिष्कार किया है. वह खुद एक तरफा बात करना चाहते थे. उन्होने बताया कि शांति भंग के आरोप में 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य धाराओं में आठ लोगों को नामजद किया है. गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि हमारा प्रयास शांति बनाना है. भाजपा के लोग बैठक में रुकते, जिन लोगों को वह निर्दोष बता रहे हैं (Mnister Rajendra Yadav Alleged BJP) उनके बारे में बात करते तो निष्कर्ष निकलता और यह गतिरोध टल जाता. जिससे कच्ची बस्ती इलाके में रह रहे लोगों को राहत मिलती.

पढ़ें : जोधपुर घटना में पुलिस प्रशासन की कोई विफलता नहीं, दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : गृह राज्यमंत्री

पढ़ें : Jalori Gate Violence: पुलिस ने कर्फ्यू, नेटबंदी और 'अपनी खामियों' को लेकर कही बड़ी बात!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.