पति ने रिश्तेदार के घर जाने से मना किया तो पत्नी ने सैनिटाइजर डालकर लगाई आग, गई जान

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:02 PM IST

woman self immolated by putting sanitizer

जयपुर में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने सैनिटाइजर डालकर आग लगा ली. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में पति ने रिश्तेदार के घर जाने से मना किया तो नाराज पत्नी ने खुद पर सैनिटाइजर उड़ेलकर (woman self immolated by putting sanitizer) आग लगा ली. अस्पताल में बुधवार देर रात को महिला की मौत (woman commit suicide in jaipur) हो गई. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई.

प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि 35 वर्षीय ममता छीपा लक्ष्मी नगर द्वितीय सांगानेर में पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. उसका पति दाऊजी मुहाना इलाके स्थित नहर रोड पर फास्ट फूड का ठेला लगाता है. घटनाक्रम के मुताबिक 2 अगस्त को ममता ने एक रिश्तेदार के यहां चलने के लिए पति को कहा लेकिन उसने जाने से मना कर दिया. इसके चलते दोनों के बीच में झगड़ा हो गया और ममता काफी गुस्सा हो गई. झगड़ा करने के बाद पति दाऊजी अपनी पत्नी ममता को ठेले पर छोड़ कर बाजार सामान लेने चला गया.

पढ़ें. Jaisalmer: बुजुर्ग ने थाने के सामने किया आत्मदाह का प्रयास...जोधपुर रैफर

इस दौरान ममता और उसके तीन बच्चे और किराएदार मौजूद थे. ममता ने गुस्से में ठेले पर रखे सैनिटाइजर को खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली. बच्चों और किराएदार ने जैसे-तैसे आग बुझाई और उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर हालत में उसे सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. ममता 80 प्रतिशत झुलस चुकी थी. इलाज के दौरान बुधवार देर रात (woman die in sms hospital) उसकी मौत हो गई. फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस को अब तक कोई भी शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस अपने स्तर पर प्रकरण की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.