15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर, CM गहलोत ने दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:24 AM IST

CM Ashok Gehlot Meeting

प्रदेश में 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर (prashasan shehron ke sang abhiyan) वार्डवार लगेंगे. सीएम अशोक गहलोत नए प्रारूप के साथ अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर (prashasan shehron ke sang abhiyan) 15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे. इनमें मौके पर ही सभी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पट्टों का वितरण किया जाएगा. गहलोत ने इन शिविरों की संपूर्ण तैयारियां शीघ्र ही पूरी करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

पारदर्शिता के साथ हो पट्टे वितरण- गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर वार्डवार लगने वाले शिविरों की लगातार निगरानी सुनिश्चित करें. हर शिविर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए. शिविरों में आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए. शिविरों में पट्टे बनाने सहित अन्य कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएं. यह भी सुनिश्चित करें कि शिविर संबंधित वार्ड के सामुदायिक केंद्र या आमजन के लिए सुगम स्थान पर ही लगाए जाएं.

पार्षदों के लिए आयोजित होंगी कार्यशालाएं- मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविरों में सांसदों, विधायकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें शिविरों की सूचना उपलब्ध कराई जाए. साथ ही अभियान शुरू करने से पूर्व नगर निकायों के पार्षदों के लिए कार्यशालाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए. इनमें उन्हें अभियान की संपूर्ण जानकारी के साथ नए प्रारूप और राज्य सरकार कीओर से किए गए सरलीकरण और छूटों की जानकारी से अवगत कराया जाए, ताकि पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों को पट्टे दिलाने में मदद कर सके.

पढ़ें- Prashasan Shehron ke Sang: अभियान का दूसरा चरण भी पड़ा सुस्त, अब अधिकारियों के छह दल करेंगे 'बूस्टअप'

शिविरों की नियमित समीक्षा करें उच्चाधिकारी- गहलोत ने अभियान से संबंधित विभागीय उच्च अधिकारियों को शिविरों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समस्त निकायों में अधिकारी-कर्मचारी पारदर्शिता, संवेदनशीलता से आमजन की समस्याओं का समाधान कर दायित्वों का निर्वहन करें. निकायों के अधिकारी आमजन को पट्टों के फायदों के बारे में भी बताए.

जारी किए गए 3 लाख से अधिक पट्टे- प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग कुंजीलाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण देते हुए अभियान के दौरान जारी किए गए पट्टों सहित अन्य कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 में 3 लाख 36 हजार 61 पट्टे जारी किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.