राजस्थान में वैक्सीन की कमी: 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन 25 मई से हो सकता है प्रभावित

author img

By

Published : May 24, 2021, 4:04 PM IST

Updated : May 24, 2021, 4:26 PM IST

vaccination hit in rajasthan, vaccine shortage in rajasthan

राजस्थान में वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन प्रभावित हो सकता है. युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए जितनी वैक्सीन डोज की जरूरत है, उसके अनुपात में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

जयपुर. आने वाले दिनों में राजस्थान में 18 से 44 आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है. पेड कैटेगरी से जुड़ी वैक्सीन का टोटा नजर आने लगा है. जिसके बाद युवाओं के लिए चलाया जा रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

राजस्थान में वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन प्रभावित हो सकता है

पढे़ं: लॉकडाउन : अब गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा ज्यादा जुर्माना, जानें कितने का कटेगा चालान

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान को अब तक 14 लाख से अधिक पेड वैक्सीन प्राप्त हुई हैं. तकरीबन इतने ही लाभार्थियों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसी बीच राज्य स्तर पर वैक्सीन की मात्रा में कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते युवाओं के लिए चलाया जा रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

आरसीएच डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में कुछ समय से वैक्सीन की कमी है. खासकर युवाओं के लिए जो वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उस कैटेगरी में सबसे अधिक वैक्सीन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए गहलोत सरकार वैक्सीन खरीदी कर रही है. लेकिन जितनी संख्या में वैक्सीन की आवश्यकता है, उसके अनुपात में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

18 से 44 वर्ष की आयु के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रमुख बातें

  • अब तक इस कैटेगरी में 14,94,750 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं.
  • इस कैटेगरी में 14 लाख 93 हजार वैक्सीन जिलों को आवंटित की गई.
  • राज्य स्तर पर 1750 वैक्सीन की डोज बची हुई हैं.
  • अबतक इस कैटेगरी में 13 लाख 16 हजार 193 वैक्सीन की डोज लाभार्थियों को लगाई गई.
Last Updated :May 24, 2021, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.