जयपुर के नन्हे कलाकारों ने किया कमाल, 8 माह में बनाई 400 स्क्वायर फीट की मोजेक पेंटिंग

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:46 PM IST

Mosaic painting of six eminent wome

जयपुर के तीन बच्चों ने कोरोना काल के खाली वक्त में कमाल कर (400 square feet mosaic painting in Jaipur) दिखाया. बच्चों ने पेपर क्विलिंग टेक्निक से 400 स्क्वायर फीट की मोजेक पेंटिंग बनाकर नया कीर्तिमान बनाया है. बच्चों ने 8 महीने की मेहनत से देश की 8 महान महिलाओं की मोजेक पेंटिंग बनाई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

जयपुर. कोरोना काल में जयपुर के नन्हे कालाकारों ने अपने हुनर को कला का रूप देकर कीर्तिमान स्थापित (400 square feet mosaic painting in Jaipur) किया है. राजधानी के तीन छात्र सानवी गौतम, मानवी गौतम और जयादित्य गौतम ने 400 स्क्वायर फीट की देश की 6 महान महिलाओं की पेंटिंग बनाई है. इसमें 8 महीनों का समय लगा. इस पेंटिंग के जरिए बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया है.

6 महान महिलाओं की पेंटिंग: बच्चों ने पेपर क्विलिंग टेकनिक से में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पहली महिला गवर्नर सरोजिनी नायडू, मदर टेरेसा, सावित्रीबाई फुले, लता मंगेशकर, मैरीकॉम की पेंटिंग बनाई है. कलाकार सानवी गौतम और मानवी गौतम ने बताया कि आर्ट में शामिल विभूतियों ने विश्व (Mosaic painting of six eminent women) पटल पर भारत का नाम ऊंचा किया है. उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश के लिए अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की भी पेंटिंग की गई है. इसके जरिए यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती हैं.

कोरोना काल के खाली वक्त में बच्चों ने किया कमाल

पढ़ें. भीलवाड़ा के फड़ चित्रकार का Sports Love, युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करने के लिए बनाई पेंटिंग

8 महीने में बना 400 स्क्वायर फीट का मोजेक : कलाकार जयादित्य गौतम ने बताया कि इस मोजेक पेंटिंग को बनाने में (Largest Mosaic Art in Jaipur) 8 महीने का समय लगा है. इसमें करीब 47250 पेपर क्विलिंग स्ट्रिप्स और करीब 10 लीटर ग्लू का इस्तेमाल हुआ है. जयश्री पेड़ीवाल की प्रिंसिपल शाश्वती गोस्वामी ने कहा कि यह अपने आप में बड़ी बात है कि आज के दौर में जहां बच्चे मोबाइलों में अपना ज्यादा समय व्यतीत करते हैं. ऐसे वक्त में बच्चों ने कुछ अलग करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है. बच्चों की प्रतिभा ने साबित कर दिया कि अगर किसी भी कार्य को करने का जज्बा मन में हो तो उसमें कोई भी चीज बाधा नहीं बनती है. इन बच्चों ने पढ़ाई के साथ अपनी हॉबी को भी एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाया है.

मां डॉक्टर अनिता गौतम ने किया प्रोत्साहित : डॉ अनिता गौतम कहती हैं कि जब कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा था और लोग घरों में बंद थे, उस वक्त बच्चों ने अपनी रुचि पर ध्यान दिया. शायद यही वजह थी कि इन बच्चों ने इतनी बेहतरीन पेंटिंग तैयार की है. 400 स्क्वायर फीट पेंटिंग अपने आप में एक कीर्तिमान है. उन्होंने बताया कि इसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन करेंगे. जानकारी में उसके अनुसार अब तक पेपर क्विलिंग टेक्निक से बना 400 स्क्वायर फीट का ये मोजेक पहला आर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.