आपत्तिजनक वीडियो प्रकरणः निलंबित DSP और महिला कांस्टेबल को भेजा जेल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:11 PM IST

डीएसपी हीरालाल सैनी, DSP Hiralal Saini

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने स्वीमिंग पूल में अश्लील हरकतें करने और उसमें छह साल के बच्चे को शामिल करने के मामले में आरोपी निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और बच्चे की मां आरोपी महिला कांस्टेबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने स्वीमिंग पूल में अश्लील हरकतें करने और उसमें छह साल के बच्चे को शामिल करने के मामले में आरोपी निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और बच्चे की मां आरोपी महिला कांस्टेबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एसओजी की ओर से दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.

पढ़ेंः अश्लील वायरल वीडियो प्रकरण: महिला कांस्टेबल को कोर्ट ने 17 सितंबर तक पीसी रिमांड पर भेजा

एसओजी की ओर से कहा गया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली गई है. ऐसे में अब इनकी अनुसंधान में आवश्यकता नहीं है. इसलिए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाए. इस पर अदालत ने दोनों आरोपियों को 1 अक्टूबर तक जेल भेजने के आदेश दिए.

गौरतलब है कि गत दिनों ब्यावर के पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो वायरल हुए थे. वीडियो में दिख रहा है की दोनों आरोपी अपने साथ महिला कॉन्स्टेबल के बेटे को भी अश्लील क्रियाओं में शामिल कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और एसओजी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.