Etv Bharat News Impact : कोरोना को लेकर सचिवालय में बरती जा रही लापरवाही पर कार्मिक विभाग सख्त..

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:34 PM IST

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में राजस्थान शासन सचिवालय में कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर ईटीवी भारत ने रिपोर्ट प्रसारित की थी, इसका असर (Etv Bharat News Impact) ये हुआ कि अब कार्मिक विभाग सख्त हो गया है. डीओपी ने अब परिपत्र जारी कर लापरवाही पर अंकुश लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

जयपुर. कोरोना को लेकर सचिवालय में बरती जा रही लापरवाही पर Etv भारत की खबर का बड़ा असर (Etv Bharat News Impact) हुआ है. Etv भारत पर खबर चलने के बाद कार्मिक विभाग ने सख्ती (Strictness in secretariat on covid protocol violation in jaipur) दिखाई है. कार्मिक विभाग ने सचिवालय कर्मचारियों के लिए परिपत्र जारी करते हुए एक बार फिर निर्देश दिए कि जिस विभाग में 1 से ज्यादा कार्मिक हों और कोई कोविड पॉजिटिव आता है तो सभी कर्मचारियों की जांच सुनिश्चित होगी.

डीओपी के जारी परिपत्र (Jaipur DOP issued circular) में निर्देश हैं कि जिस कक्ष में कोविड पॉजिटिव केस पाया जाए, उसे 72 घंटे के लिए बंद किया जाएगा. सैनिटाइज के जाने के बाद ही दफ्तर खोला जाएगा. परिपत्र में सभी विभागों को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट रजिस्ट्रार को भेजने के निर्देश दिए हैं. दरअसल सचिवालय में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद भी दफ्तर को बंद नहीं किया जा रहा था. इसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा था.

ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी खबर

इस लापरवाही पर जब Etv भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो उसका बड़ा असर हुआ. सचिवालय कर्मचारियों के लगातार कोरोना संक्रमित होने के कारण कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार जिस कक्ष में एक से अधिक कार्मिक कार्यरत है, वहां यदि कोई कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उस कक्ष के सभी कार्मिकों को तुरंत जांच करवाना आवश्यक है. उस कक्ष को 72 घंटे के लिए बंद रखकर उसे सैनिटाइज किया जाएगा. सचिवालय में कोविड केस (covid in Jaipur secretariat) निकलने के बाद ये फैसला किया गया.

पढ़ें- Corona in Rajasthan Secretariat: सचिवालय में 3 दिन में 13 से अधिक कर्मचारी संक्रमित, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव में ओमीक्रोन के लक्षण

7 दिन वर्क फ्रॉम होम

इसके साथ ही उस कक्ष के कार्मिकों को अगले 7 दिन तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी. यदि पॉजीटिव कार्मिकों की संख्या ज्यादा है तो विभाग के सभी अधिकारियों, कार्मिकों का टेस्ट कराएगा. इसके साथ ही जांच में पॉजिटिव आने वाले कार्मिकों की सूचना पंजीयक ओर नोडल अधिकारी को देना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही सभी विभाग अपने विभाग में कोरोना पॉजिटिव आए कार्मिकों की सूचना रजिस्ट्रार और नोडल अधिकारी को भेजेंगे.

इसमें अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या, सप्ताह के आरंभ में कुल पॉजिटिव, सप्ताह के दौरान कुल पॉजिटिव, सप्ताह के दौरान कुल नेगेटिव, सप्ताह के अंत में कुल पॉजिटिव की रिपोर्ट देनी होगी. इसके अलावा सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पहले ही रोक लगी हुई है.

पढ़ें- Covid Effect in Rajasthan : सचिवालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद, कार्मिकों के समूह में खड़े होने पर पाबंदी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.