Robbery Case In Jaipur : स्कूटी की टक्कर से बेहोश हुआ व्यक्ति, होश आने पर गायब मिले 30 लाख के जेवर

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:27 PM IST

Robbery Case In Jaipur

राजधानी जयपुर के माणकचौक थाना इलाके में लूट का एक मामला (Robbery Case In Jaipur ) सामने आया है. जहां एक व्यक्ति का 30 लाख रुपए की कीमत का सोने का सेट व हीरे से भरा लाल थैला गायब (Gold Set And Bag Of Diamonds Missing) हो गया. जानें क्या है पूरा मामला...

जयपुर. राजधानी में लूट का मामला सामने आया है. माणकचौक थाना इलाके में स्कूटी की टक्कर से एक व्यक्ति के बेहोश हो गया और जब होश आया तो व्यक्ति को 30 लाख रुपए के जेवर गायब मिले. इस संबंध में ब्रह्मपुरी निवासी परिमल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें -Loot Case in Dholpur: ठेकेदार से लूट और फिरौती करने वाले 3 बदमाशों के पुलिस ने दबोचा

टक्कर से हुआ बेहोश

शिकायत में बताया कि परिमल का साथी सुजान मांजी सी स्कीम स्थित ज्वैल्स ऑफ राजपूताना मॉल से जेवरात बनाने के लिए 18 कैरेट सोने का सेट व 20 कैरेट हीरे लेकर अपने घर के लिए रवाना हुआ. जब सुजान मांझी रामचंद्र जूस सेंटर के सामने वाली गली में पैदल अपने घर की ओर जा रहा था तभी एक्टिवा सवार दो व्यक्ति लापरवाहपूर्वक स्कूटी को तेजी से भगाते हुए आए और सुजान मांझी को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर के चलते सुजान मांझी बेहोश हो गया और मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

यह भी पढ़ें -अलवरः बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से 11 लाख रुपए लूटकर फरार

होश आने पर गायब मिले जेवरात

कुछ देर बाद जब सुजान मांझी को होश आया और उसने अपना सामान संभाला तो जेवरात बनाने के लिए लाया गया 30 लाख रूपए की कीमत का सोने का सेट व हीरे से भरा लाल थैला गायब (Gold Set And Bag Of Diamonds Missing) मिला. थैले को लेकर सुजान मांझी ने आसपास इकट्ठा भीड़ से भी पूछा लेकिन किसी ने भी थैले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद सुजान मांझी ने घर पहुंचकर अपने साथी परिमल को घटना की जानकारी दी.

इसके बाद परिमल ने माणकचौक थाने पहुंच जेवर से भरा हुआ थैला चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस आईपीसी की धारा 279, 337 और 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.