Rajasthan Weather Update: मरुभूमि में मावठ की आहट, मौसम विभाग का पूर्वानुमान- पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर होगी बारिश छाएगा घना कोहरा

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:54 AM IST

Rajasthan Weather Update

प्रदेश में सर्दी का सितम (Rajasthan Weather Update) जारी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हो गया है. आज कोहरे और शीत लहर को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, सीकर, गंगानगर समेत कई जगह पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही IMD ने अगले दो दिनों में मावठ और घने कोहरे की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 5 संभागों में मावठ के साथ घना कोहरा छाएगा.

जयपुर. कड़ाके की ठंड से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही है. शीत लहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी (Jaipur IMD Issues Yellow Alert) किया गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने मावठ की आहट को लेकर भी पूर्वानुमान लगाया है. विभाग के मुताबिक शुक्रवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Impact On Rajasthan) होगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर में भी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक घना कोहरा और शीत लहर (Cold Wave And Dense Fog In Rajasthan) चलने की चेतावनी जारी की है. कड़ाके की ठंड के साथ 5 संभागों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें- Republic Day Celebration 2022: 26 जनवरी समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नहीं होंगे शामिल, कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

मौसम विभाग का अलर्ट

प्रदेश में 1 दर्जन से अधिक जिलों में गोल्ड डे, कोल्ड वेव और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, अजमेर, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 5.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 5.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

इसी तरह जैसलमेर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.1 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 6.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 4.1 डिग्री, डूंगरपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है.

IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा. इसे देखते हुए विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस अपील के साथ कि आमजन सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, बुजुर्ग और बच्चों को घर से बाहर न निकलें. जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, गंगानगर, करौली समेत कई जगह पर घना कोहरा देखने को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.