Rajasthan weather Update: जयपुर में झमाझम बारिश, प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 11:04 PM IST

Rajasthan weather Update

प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है (Rajasthan weather Update). राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश होने से सड़कें दरिया बन गई हैं. वहीं राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार दोपहर बाद हुई मध्यम बारिश ने एक बार फिर से नगर पालिका प्रशासन की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.

जयपुर. जोरदार बारिश से लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है (heavy rain in Rajasthan). राजधानी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह से दिल्ली रोड, चांदपोल, आगरा रोड, टोंक रोड, सीकर रोड़, सांगानेर समेत कई जगह पर बूंदे पड़ रही हैं. मौसम विभाग ने आज 4 अगस्त के लिए अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक 10 से अधिक जिलों में तेज बारिश की आशंका है. वहीं राजाखेड़ा कस्बे में भी दोपहर बाद से बारिश का दौर जारी है.

बुधवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई (Rajasthan ka mausam Aaj). सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में दर्ज की गई थी. इसके बाद हिल स्टेशन की खूबसूरती वादियों में झरने बहने का दौर जारी है. सिरोही, नागौर, प्रतापगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत करीब 12 जिलों में अच्छी बारिश हुई. बीते महीने यानी जुलाई में राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. बीते 66 साल में राजस्थान में पहली बार जुलाई में इतनी बारिश दर्ज की गई. श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और कोटा में तो बाढ़ के हालात हो गए थे.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.8 डिग्री सेल्सियस.

जैसलमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

देखें-माउंट आबू में नक्की लेक ओवरफ्लो, देखिए Video

बारिश होने की संभावना: जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को विभिन्न जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है (Active Monsoon In Rajasthan). अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चितौड़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में कहीं -कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. अजमेर, भरतपुर और जयपुर समेत उदयपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

इन जगहों पर हुई बारिश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश पाली के रानी में 96 एमएम, मुठाना में 33 एमएम, प्रतापगढ़ में 35 एमएम, राजसमंद के चिकलियावास में 45 एमएम, अमेठ में 44 एमएम, उदयपुर के मावली में 40 एमएम, बडगांव में 30 एमएम, दौसा में 45 एमएम, चूरू में 35 एमएम, भीलवाड़ा के ज्ञानगढ़ में 40 एमएम, चित्तौडगढ़ के रशिम में 50 एमएम, भोपालगसर में 30 एमएम, भरतपुर के सीकरी में 37 एमएम, राजगढ़ में 35 एमएम, अजमेर के नरैन सागर में 80 एमएम, जयपुर के सांगावाला में 70 एमएम, जयपुर के ममटोरी कलां 35 एमएम, कालीसिंध डेम में 61 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें-नदी में बहे ऑटो और बाइक...बाल-बाल बचे चालक, देखें वीडियो

राजाखेड़ा कस्बे में बारिश का दौर जारी: धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार दोपहर बाद हुई मध्यम बारिश के बाद कस्बे के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने, नगर पालिका कार्यालय के सामने, हॉस्पिटल रोड, पुलिस थाना के पास, पीर की रोड, छेंकुरिया बस्ती, रोहाई मोहल्ला सहित माता का मठ रोड पर सड़कें तालाब बन गई. करीब 20 मिनट की बारिश ने स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष मानसून से पहले नाले नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इतनी राशि खर्च करने के बावजूद भी बारिश के मौसम में हल्की सी बारिश से ही कस्बे के हालात खराब हो जाते हैं.

Last Updated :Aug 4, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.