TOP 10 @ 9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 8:57 AM IST

TOP 10 @ 9 AM

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन का करेंगे घेराव

प्रदेश भर में आज कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम जन कल्याण से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी (Congress On Street). आज राजभवन घेराव का भी प्लान है. प्रदेश के तमाम दिग्गज गिरफ्तारियां भी देते दिखेंगे.

लंपी वायरस से अब तक जितनी गायों की मौत, 10 दिन में इस गौशाला में हो जाता है उससे ज्यादा गौवंश 'काल का शिकार'

लंपी वायरस के कारण (Lumpy Virus in Rajasthan) राजस्थान में गुरुवार तक 5807 गायों की मौत की सरकार ने पुष्टि की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जयपुर जिले की हिंगोनिया गौशाला में 10 दिन में ही इतनी गायों की मौत हो जाती है. देखिए ये रिपोर्ट...

CM गहलोत की केंद्र सरकार से अपील, गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में करें सहयोग

राजस्थान में पशुओं में लगातार लंपी स्कीन रोग बढ़ता जा रहा है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की (CM Gehlot appeals to Central Government) है. इसके साथ राज्य स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित और आवश्यक औषधियों के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है.

CUET UG 2022: एग्जाम के दौरान 29 शहरों में सामने आई तकनीकी खामी, दोबारा होगी परीक्षा...

कई शहरों में गुरुवार को आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) में तकनीकी खामी देखने को मिली. इसके चलते विद्यार्थीयों और अभिभावक ने परीक्षा केंद्रों पर हंगामा किया था. जिसके बाद एनटीए ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है. जिसमे पहली पारी की परीक्षा 12 अगस्त और दूसरी पारी की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होगी.

Murder in Tonk : युवक की दिनदहाड़े हत्या, तैनात करना पड़ा पुलिस जाप्ता..

टोंक जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी के पास बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े (Murder in Tonk) एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया.

OMG : 18 लाख की कार में बैठकर आए और दो मिनट में चोरी कर ले गए 23 लाख की स्कॉर्पियो गाड़ी...

राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में थाने से 400 मीटर की दूरी पर स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला सामने आया है. थाने से 400 मीटर की दूरी पर 2 मिनट में ही 23 लाख रुपये की गाड़ी चोरी हो गई, जबकि गाड़ी में स्ट्रांग सिक्योरिटी और लॉक सिस्टम (Scorpio Car Worth Rupees 23 Lakhs Stolen) लगा हुआ था.

Petrol Diesel Rate in Rajasthan: जारी हो गए पेट्रोल डीजल के दाम! जानिए क्या है आपके शहर में भाव

आज भी तेल कम्पनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. रेट जस के तस हैं. राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate in Rajasthan) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही लगेंगे.

भीलवाड़ा में वेस्ट प्लास्टिक बोतलों से बनता है कपड़ा...हर दिन 140 टन फाइबर होता है तैयार

भीलवाड़ा के उद्योगपति कृष्ण गोपाल बांगड़ प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों से कपड़ा (Fibre From Plastic waste in Bhilwara) तैयार कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोते की सोच को जमीन देने का काम किया है. इस फैक्ट्री में हर दिन 150 टन खाली वेस्ट बोतलों से फाइबर बनाने का काम हो रहा है. वे कहते हैं कि इससे पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का सपना भी पूरा हो रहा है और मजदूरों को बेहतर मेहनताना भी मिल रहा है.

अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ने की थी पूजा...बहती है श्रद्धा की बयार

सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष-पूजा अर्चना का दौर (Jaipur Ambikeshwar Shiv Mandir) जारी है. आस्था और सेवा के बीच जयपुर में स्थित हजारों वर्ष पुराना अंबिकेश्वर महादेव मंदिर का खास स्थान. इस मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है और यह भूतल से नीचे है. यहां सावन के महीने में भक्तों का तांता लगा रहता है.

Chess Olympiad 2022: भारतीय टीमों की निगाहें अच्छे प्रदर्शन पर

भारतीय टीमें अब तक 44वें शतरंज ओलंपियाड में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, जिसमें छह दौर के बाद महिलाओं के वर्ग में ए टीम तालिका में शीर्ष पर है. जबकि ओपन स्पर्धा में बी टीम तीसरे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.