TOP 10 @ 9 PM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 9:14 PM IST

Jaipur latest news,  rajasthan news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

दिल्ली में ईडी एक्शन का राजस्थान पर असर, कैबिनेट पुनर्गठन समेत पायलट का भी बढ़ेगा इंतजार

दिल्ली में ईडी की गतिविधियां तेज होने का असर राजस्थान की राजनीति में भी दिखने लगा है. माना जा रहा था कि प्रदेश में आलाकमान की ओर से कैबिनेट पुनर्गठन के साथ ही सचिन पायलट को लेकर भी निर्णय (congress leaders have to wait for cabinet reorganization) लिया जा सकता है लेकिन ईडी की संभावित कार्रवाइयों के चलते अभी इसके लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

यहां गौ पुनर्वास केंद्र पर हर दिन 55 गायों की मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान...

हिंगोनिया गौशाला में हर दिन 50 से ज्यादा गायों की मौत हो रही है. विधानसभा में लगे एक सवाल के जवाब में ये खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक 2017 से लेकर अब तक करीब 1 लाख 1 हजार 826 गायों की मौत हो चुकी है. देखिए ये रिपोर्ट...

JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के 25 प्रश्नों पर आपत्ति, 6 पर बोनस अंक की मांग

एनटीए ने जेईई मेन 2022 जुलाई सेशन की परीक्षा की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, प्रोविजनल उत्तर तालिका और प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. इसके बाद कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी (JEE MAIN 2022) टीम ने आंसर की और प्रश्न पत्रों के मिलान में 25 प्रश्नों में गड़बड़ी होने की बात कही है. वहीं 6 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग भी की है.

पूनिया के एज फार्मूले से अनुभवी नेता नहीं रखते इत्तेफाक, बोले- यह उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के रिटायरमेंट एज फॉर्मूले को लेकर पार्टी के अंदरखेमे में उथलपुथल मची हुई है. कुछ युवा नेता भले ही इसका समर्थन करें लेकिन अनुभवी नेता पूनिया के इस एज फॉर्मूले (bjp senior leaders reaction on retirement age formula) से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वे यह तक कह रहे हैं कि पूनिया का एज फार्मूला उनके व्यक्तिगत रुचि का बयान है.

प्रचार के लिए ताक पर कानून ! बीजेपी बोली- गहलोत सरकार बना रही जालसाजों की फौज...

गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए युवा मित्रों को लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं, युवा मित्रों को डमी अकाउंट बनाकर (Controversy Over Yuva Mitra in Rajasthan) सरकार का प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं. भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जालसाजों की फौज बना रही है. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Special : राजस्थान में सबसे कम उम्र के नेशनल फुटबॉल रेफरी बने जस्टिन...

छोटी उम्र में बड़ा कारनामा, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है 23 साल के जस्टिन ने. क्योंकि वे राजस्थान में सबसे कम उम्र के नेशनल फुटबॉल रेफरी बन गए हैं और आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेफरी बनना चाहते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में (Special Conversation with Justin) उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी समेत कई अहम जानकारी दी. खुद सुनिए क्या कहा...

IT Raid: जयपुर,कोटा में 36 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की काली कमाई का हो सकता है खुलासा

राजस्थान के जयपुर और कोटा में एक बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) आज दूसरे दिन भी जारी है (Second Day of IT Raid). प्रदेश में 36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. कोटा में 2 जगहों पर छापेमारी चल रही है. जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.

SMS अस्पताल के बाहर से बच्चे का अपहरण, 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से बुधवार देर शाम एक 4 महीने के मासूम का अपहरण होने का मामला (Kidnapping of child from outside hospital) सामने आया है. पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, 17 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.

संत विजयदास के आत्मदाह की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार और सीएम गहलोत: सतीश पूनिया

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. भरतपुर में संत विजयदास को श्रद्धांजलि (poonia target Rajasthan congress and cm gehlot) देने पहुंचे पूनिया ने कहा कि संत के आत्मदाह के लिए कांग्रेस सरकार और सीएम गहलोत जिम्मेदार हैं.

Alwar Bank Loot: हथियार की नोक पर 10 मिनट में लूटे तीन लाख रुपए

अलवर जिले में भूगोर क्षेत्र में स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण (Rs 3 lakh looted at gunpoint) बैंक में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार की नोक पर तीन लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने महज 10 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.