TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 3:00 PM IST

Etv Bharat

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Alwar Road Accident: सड़क हादसे में मां बेटे की गई जान, अस्पताल के डॉक्टरों ने जिंदा पोते को बताया मृत

अलवर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला गुरुवार सुबह सामने आया. अलवर के किशनगढ़बास थाना अंतर्गत मोटूका चौराहे के पास एक कार चालक ने रफ्तार के जुनून में बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई जबकि पोते का इलाज चल रहा है. शुरुआत में हादसे के बाद जब घायल किशनगढ़ अस्पताल पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर शवों को मोर्चरी में रखवा दिया. लेकिन इस दौरान परिजनों ने बच्चे के हाथ लगाया तो उसकी सांसे चल रही थीं. जिसके बाद आनन फानन में बच्चे को अलवर रेफर किया गया. वहां भी सुधार नहीं हुआ तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया (Alwar Government Hospital Negligence).

Constable Caught Red Handed: ये क्या! चोर पकड़ने गई पुलिस, हाथ आया कांस्टेबल

पिछले लगभग दो हफ्तों से दौसा पुलिस लानत मलामात का दंश झेल रही थी. चोरियों पर कंट्रोल न कर पाने की फजीहत खूब हुई. विगत 15 दिनों में ही 2 दर्जन से अधिक चोरी हो गई थी लेकिन पुलिस सब कुछ करके भी खाली हाथ थी. अलर्ट पर तो थी है आखिरकार टिप मिला. वहां टीम पहुंची तो रक्षक ही भक्षक के किरदार में दिखा. पकड़ा गया शख्स पुलिसवाला निकला. ये पुलिस वाला चोर दौसा पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है (Constable Caught Red Handed).

IT Raid: जयपुर,कोटा में 36 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की काली कमाई का हो सकता है खुलासा

राजस्थान के जयपुर और कोटा में एक बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) आज दूसरे दिन भी जारी है (Second Day of IT Raid). प्रदेश में 36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. कोटा में 2 जगहों पर छापेमारी चल रही है. जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.

SMS अस्पताल के बाहर से बच्चे का अपहरण, CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के बाहर से बुधवार देर शाम एक 4 महीने के मासूम का अपहरण होने का सनसनीखेज मामला (Kidnapping of child from outside SMS hospital) सामने आया है. मासूम की तलाश में जयपुर पुलिस जुटी हुई है और सभी थानों के एसएचओ नाकाबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

पैंगोलिन मिल गया! सवाई माधोपुर के गांव में मिला चींटी खोर

वनकर्मियों ने बताया कि गंगापुरसिटी क्षेत्र में मिला पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव है (Pangolin Found In Sawai Madhopur). फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक पहले भी इस क्षेत्र में पैंगोलिन मिला था. सलेमपुर गांव में जैसे ही ग्रामीणों को अजीब सा दिखने वाला वन्यजीव दिखाई दिया तो ग्रामीण सकते में आ गए. ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को इसकी सूचना दी. सूचना पर नायब तहसीलदार वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों के लिए सेवा नियम जारी, 3000 समितियों में होगी सीधी भर्ती

प्रदेश में जल्द ही 3000 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों की सीधी भर्ती की (3000 administrators direct recruitment) जाएगी. इस के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है. कृषि स्नातक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए डिग्री धारक को वरीयता और बोनस अंक का प्रावधान रहेगा. अभ्यर्थी के पास आरएससीआईटी का प्रमाण पत्र होना चाहिए. सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें सामान्य ज्ञान, क्वान्टीटेटिव एप्टीयूड, कम्प्यूटर जनरल फाईनेंशियल अवेयरनेस, हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्न होंगे.

Gehlot on Lumpy Disease: 'गायों में फैल रहा लंपी रोग अत्यंत संक्रामक, सावधानी बेहद जरूरी'

राजस्थान में गायों में लंपी रोग तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में इस रोग से प्रभावित 16 जिलों में गायों के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी गई है. अब तक 4296 गायों की लंपी से मौत हो चुकी है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने गोवंशों में हो रही लंपी रोग को लेकर चिंता जताई है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये रोग अत्यंत संक्रामक है. अपने पशुओं को इससे बचाने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें.

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में तेजी, जानिए आज का रेट...

जयपुर के सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी रही. सोने की कीमत में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई, तो वहीं चांदी भी 500 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई. राजधानी जयपुर में बुधवार को सोने की कीमत 52,750 रुपए प्रति दस ग्राम थी. यह सोने की कीमत गुरुवार को 53,150 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह से सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है.

Sriganganagar Woman Kills Husband: पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने खोला राज

अधेड़ शख्स की हत्या का आरोप बेटे ने अपनी मां और उसके लिव इन पार्टनर पर लगाया है (Wife Kills Husband In Sriganganagar). दम्पती के बेटे के मुताबिक मां पिता में इस बात को लेकर खटपट थी और उसका पिता कृष्ण लाल इस वजह से तनावग्रस्त भी था. बेटे मोहन लाल ने मां सुलोचना, उसके प्रेमी राजू और दौलतराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Rajasthan Mission 2023: हर महीने संभागों में दौरा करेंगे केंद्रीय भाजपा नेता, पूनिया ने कही यह बड़ी बात...

राजस्थान भाजपा अभी से ही चुनावी मोड पर आकर मिशन 2023 (Rajasthan Mission 2023) में जुट गई है. अब केंद्रीय भाजपा नेता हर महीने संभागों का दौरा करेंगे. भाजपा का फोकस पूर्वी राजस्थान पर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान (Satish Poonia targets Congress) दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.