TOP 10 @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:07 PM IST

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले, राज्यसभा चुनाव में मिला 25 करोड़ का ऑफर, सियासी संकट के समय 60 करोड़, लेकिन....

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सनसनीखेज खुलासा किया (Rajendra Gudha big revelation) है. गुढ़ा ने एक कार्यक्रम में मंच से दावा किया कि उन्हें हाल ही हुए राज्यसभा चुनाव में 25 करोड़ रुपए और राज्य में सियासी संकट के दौरान 60 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था. लेकिन परिवार ने ऑफर ठुकराने की सलाह दी. इस पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश कई बार हो चुकी है.

Lumpy Skin Disease : जोधपुर संभाग में अब तक 1900 गायों की मौत, इस तरह बचा सकते हैं पशु को बीमारी से...

राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease Affecting Cows in Rajasthan) पशुपालकों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. बात जोधपुर की करें तो इस संभाग में अब तक 1900 गायों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इसे लेकर पशुपालन विभाग के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है और इस बीमारी से बचने के उपाय बताए हैं. राज्य सरकार के स्तर पर टीका के प्रबंधन के प्रयास भी शुरू किए जा चुके हैं.

पूनिया ऐज फार्मूला पर बोले राठौड़, कहा- राजनीति सेवा का माध्यम, इसमें उम्र नहीं बनती बाधा....

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के राजनीति में रिटायरमेंट की (Poonia Retirement age formula) उम्र पर जारी किए बयान से उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहमत नहीं दिखे. उनका कहना है कि राजनीति सेवा का माध्यम है और सेवा में उम्र कभी बाधक नहीं बनती है.

विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखें नहीं बढ़ेंगी आगे, तय समय पर होंगे चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री

राजस्थान के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे. इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि चुनावों को आगे बढ़ाया जा सकता (Higher education minister on student union elections) है. उन्होंने कहा कि छात्र संगठन विरोध करते रहेंगे, लेकिन चुनाव तय समय पर ही होंगे.

Rajasthan 1st Monkeypox Suspect: मंकीपॉक्स संदिग्ध RUHS में भर्ती, जांच के लिए सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया

राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला (Monkey Pox In Rajasthan) सामने आने के बाद मरीज को आर यू एच एस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका सैंपल एनआईवी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है. जिसकी संभवत रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.

Lumpy Virus in Rajasthan : लंपी वायरस की जांच के लिए राजस्थान पहुंची केंद्रीय टीम, जमीनी स्तर पर प्रभावी इंतजाम का इंतजार

राजस्थान के कई जिलों में गोवंश में फैल रही 'लंपी' पैर (Lumpy Virus in Rajasthan) पसारने के साथ ही पशुपालकों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. इस बीच बीमारी के समाधान को लेकर अब केंद्र सरकार की ओर से विशेषज्ञों की टीम मंगलवार को राजस्थान पहुंची है. टीम में शामिल विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करेंगे.

Dausa Minors Physically Abused: दरिंदों ने किशोरों के कपड़े उतरवा मुर्गा बनाया, फिर...

दौसा से बेहद खौफनाक मामला प्रकाश में आया है (Cruelty with Minors In Dausa). दो किशोरों को रोक पहले दो युवकों ने लूटपाट की फिर हैवानियत का बेहद खौफनाक खेल खेला. शारीरिक शोषण का मामला पुलिस ने दर्ज कर दो आरोपियों को दबोचा भी है.

Lumpy Skin Disease : भरतपुर में 9 माह पहले ही दस्तक दे चुका था लंपी वायरस, दो गायों में हुई थी पुष्टि...अब तीन पशुओं में दिखे लक्षण

राजस्थान में भी लंपी वायरस का प्रकोप (Lumpy Skin Disease in Bharatpur) बढ़ता जा रहा है. बात भरतपुर की करें तो जिले में 9 माह पहले ही लंपी वायरस दस्तक दे चुका था और दो गयों में इसकी पुष्टि हुई थी. जबकि अब तीन पशुओं में इस बीमारी के लक्षण दिखे हैं. जिसके बाद पशुपालन विभाग इन पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए हिसार भेजेगा.

Rajasthan High Court: 4 साल पुराने मामले में करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को राहत, जानिए क्या है मामला

फिल्ममेकर करण जौहर, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को राजस्थान हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने 2019 में तीनों के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर को निरस्त कर दिया (Court dismissed FIR) है. तीनों पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. वहीं पांड्या पर बाबा साहेब अंबेडकर पर कथित रूप से अपशब्द लिखने का आरोप लगाया गया था.

हेराल्ड हाउस पर ईडी की छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक - सीएम गहलोत

कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से (ED Raid in National Herald office) पूछताछ के बाद अब ईडी ने हेराल्ड हाउस में तलाशी शुरू की है. ईडी की ओर से की गई इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने कहा कि हेराल्ड हाउस में छापेमारी केंद्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.