Rajasthan Police Day : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी देंगे व्याख्यान, गहलोत लेंगे परेड की सलामी

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 3:46 PM IST

Rajasthan Police Day poster released

राजस्थान पुलिस दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस संबंध में पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया गया. इस दिवस पर सीएम अशोक गहलोत परेड की सलामी लेंगे राष्ट्रपति पुलिस से सम्मानित पुलिस अधिकारियों व जवानों को पदक प्रदान करेंगे. साथ ही दिनभर कई कार्यक्रम होंगे.

जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस पर 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में राज्यस्तरीय (State Level event on Rajasthan Police Day) समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 11 बजे पुलिस अकादमी ऑडिटोरियम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 'जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड, रोल ऑफ पुलिस एंड सिविल सोसाइटी' विषय पर व्याख्यान देंगे.

गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी के सभागार में एडीजी सौरभ श्रीवास्तव, एडीजी राजीव शर्मा, एडीजी गोविंद गुप्ता और एडीजी सुनील दत्त ने राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन (Rajasthan Police Day poster released) किया. अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण एवं राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में समारोह आयोजित किया जाएगा. सीएम परेड की सलामी लेंगे (CM Ashok Gehlot will take the salute of the parade) और राष्ट्रपति पुलिस से सम्मानित पुलिस अधिकारियों व जवानों को पदक प्रदान करेंगे. परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, पांचवींं बटालियन आरएसी जयपुर शामिल होगी. साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की 3 प्लाटून, हाड़ी रानी महिला बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी अजमेर, मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा और ईआरटी पांचवी बटालियन की एक प्लाटून समेत कुल 11 प्लाटून शामिल होंगी.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली लोगों के जीवन की रक्षा करने की शपथ

पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. समारोह की पूर्व संध्या पर शाम सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित अमर जवान ज्योति पर पुलिस के सेंट्रल बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश भर में रेंज जिला यूनिट व प्रशिक्षण संस्थान स्थल पर भी कई कार्यक्रम होंगे. इससे पहले 13 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पुलिस विभाग के सभी कार्यालय, पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन अदि स्थानों की साफ सफाई की जा रही है. बता दें कि राजस्थान राज्य के गठन के बाद तत्कालीन राज्य प्रमुख की ओर से 16 अप्रैल 1949 को राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश द्वारा राजस्थान पुलिस का एकीकरण किया गया था. इसी दिन राजस्थान पुलिस अस्तित्व में आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.