NCRB रिपोर्ट पर बोले पूर्व गृहमंत्री कटारिया, कहा- पूर्णकालिक गृहमंत्री की जरूरत, अब तो मंत्रिमंडल विस्तार करें गहलोत

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 4:02 PM IST

rape case in rajasthan

एनसीआरबी की रिपोर्ट (NCRB) में दुष्कर्म के मामलों में देश में राजस्थान नंबर वन की स्थिति में आ गया. जिसके बाद राजस्थान में इस मसले पर सियासी उबाल भी आ गया है. पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने रिपोर्ट में आए आंकड़ों को चौंकाने वाला बताया और कहा कि राजस्थान को पूर्णकालिक गृहमंत्री की आवश्यकता है. अब तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार करें.

जयपुर. ईटीवी भारत से बातचीत में कटारिया ने कहा कि हम लगातार इस मामले को उठाते आए हैं, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है. कटारिया ने कहा कि केवल यूपी (Uttar Pradesh) से अपराध के आंकड़ों की तुलना करना सही नहीं होगा, क्योंकि आबादी के लिहाज से यूपी की आबादी राजस्थान से 3 गुना ज्यादा है.

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जो रिपोर्ट आई है वो आंकड़ों पर आधारित है. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने ये भी कहा कि किसी अन्य राज्य में अपराध की क्या स्थिति है ये तुलना करने के बजाए हमें अपने यहां अपराध कैसे कम हो, उस पर ध्यान देना चाहिए.

NCRB रिपोर्ट पर क्या बोले पूर्व गृहमंत्री कटारिया...Part-1

हमारी 'केस ऑफिसर स्कीम' को ठंडे बस्ते में डाला : कटारिया ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के समय हमने 'केस ऑफिसर स्कीम' चलाई थी, ताकि बड़े व संगीन मामलों में तुरंत जांच हो और अपराधियों को जल्द सजा मिल सके. क्योंकि अपराधियों को जल्दी सजा मिलेगी तो अन्य अपराधियों में भी खौफ आएगा. लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. कटारिया ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार राजस्थान की महिलाओं की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर अनुभव करेगी, तब ही निश्चित रूप से इस भयानक स्थिति से उबरा जा सकता है.

NCRB रिपोर्ट पर क्या बोले पूर्व गृहमंत्री कटारिया...Part-2

पढ़ें : UK-USA से भी अच्छे हाईवे देश में बन रहे हैं, मोदी सरकार बना रही विश्वस्तरीय सड़कें : नितिन गडकरी

कोरोना का सहारा लेकर मंत्रिमंडल विस्तार को टाला जा रहा : ईटीवी से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि कोरोना का सहारा लेकर मंत्रिमंडल विस्तार टाला जा रहा है. पता नहीं मुख्यमंत्री विस्तार से क्यों बच रहे हैं. कटारिया ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अपने पास एक सहयोगी राज्यमंत्री रखकर गृह विभाग की प्रतिदिन समीक्षा करें, जिससे सुधार हो सके.

Last Updated :Sep 16, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.