Single Lease Deed Case: क्यों ना एकल पट्टा प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए-HC

author img

By

Published : May 24, 2022, 6:12 PM IST

Rajasthan High court on single lease deed case

एकल पट्टा जारी करने में धांधली को लेकर मामले की सुनवाई में राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि क्यों ना इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी (Rajasthan High court on single lease deed case) जाए. दरअसल, इस मामले में गत 18 अप्रैल को कोर्ट ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सहित अन्य के पक्ष में पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया था. साथ ही कहा था कि कुछ बिंदुओं पर एसीबी अग्रिम जांच करे.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, एसीबी और सीबीआई को नोटिस जारी कर पूछा है कि एकल पट्टा प्रकरण की जांच क्यों ना सीबीआई को सौंप दी (Rajasthan High court on single lease deed case) जाए. जस्टिस बीरेन्द्र कुमार की एकलपीठ ने यह आदेश रामशरण सिंह की याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि एसीबी कोर्ट ने गत 18 अप्रैल को मामले में एसीबी की ओर से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सहित अन्य के पक्ष में पेश क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार करते हुए कुछ बिंदुओं पर एसीबी को अग्रिम जांच करने को कहा था. याचिका में कहा गया कि एसीबी येन केन तरीके से आरोपियों को मामले से बाहर निकालना चाहती है. ऐसे में वह निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती. पूर्व में एसीबी ने शांति धारीवाल, एनएल मीणा, ललित के. पंवार और वीएम कपूर के पक्ष में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी थी.

पढ़ें: Single Lease Deed Case : एकल पट्टा प्रकरण में शांति धारीवाल व अन्य की भूमिका को लेकर अग्रिम जांच के आदेश

वहीं एसीबी अन्य आरोपियों पूर्व आईएएस जीए संधू, निष्काम दिवाकर, ओंकार मल सैनी के खिलाफ चल रहे केस को वापस लेने की गुहार कर चुकी है. याचिका में कहा गया कि आरोपी राजनीतिक पहुंच के व्यक्ति हैं. आरोपी जीएस संधू यूडीएच के मुख्य सलाहकार और आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत के सलाहकार हैं. याचिका में यह भी कहा गया कि एसीबी पहले ही मान चुकी है कि प्रकरण में कोई अपराध घटित नहीं हुआ है. ऐसे में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

पढ़ें: Single Lease Deed Case: शांति धारीवाल व तत्कालीन उप सचिव के खिलाफ लंबित प्रोटेस्ट पिटिशन पर 10 दिन में करें फैसला- सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी पर वर्ष 2011 में एकल पट्टा जारी करने में धांधली को (Corruption in single lease deed) लेकर एसीबी ने वर्ष 2016 में रामशरण सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. मामले में कंपनी के प्रोपराइटर शैलेन्द्र गर्ग, तत्कालीन आईएएस जीएस संधू, जेडीए जोन दस के तत्कालीन उपायुक्त ओंकारमल सैनी, निष्काम दिवाकर और गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों को आरोपी बनाया गया था. इसके अलावा शांति धारीवाल व अन्य को लेकर जांच लंबित रखी थी.

पढ़ें: एकल पट्टा प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

एसीबी ने जून 2019 में शांति धारीवाल और एनएल मीणा व अन्य को राहत देते हुए उनके पक्ष में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी थी. जिसे परिवादी ने प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर चुनौती दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गत दिनों क्लोजर रिपोर्ट खारिज करते हुए कुछ बिंदुओं पर एसपी स्तर से उच्च अधिकारी से तीन माह में जांच कराने को कहा था. इससे पहले एसीबी संधू, ओंकारमल और निष्काम दिवाकर के खिलाफ लंबित मुकदमे को वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.