Rising Corona In Schools: स्कूलों में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर शिक्षा मंत्री चिंतित, पढ़ाई ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन...कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 5:03 PM IST

Education Minister BD Kalla on corona

राजस्थान में पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान (educational institutions) खोलने के बाद स्कूलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मंत्री बीडी कल्ला चिंतित (Minister BD Kalla worried) हैं. विभागीय बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर के फीडबैक के आधार पर विभाग की ओर से आज रिपोर्ट तैयार कर कैबिनेट की बैठक में मामला रखा जाएगा.

जयपुर. पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खोलने के बाद स्कूलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan education department) में हड़कंप मचा है. मंत्री खुद इस संबंध में चिंतित हैं.

बुधवार को विभाग की एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेशभर के फीडबैक के आधार पर विभाग की ओर से आज रिपोर्ट तैयार करके कैबिनेट की बैठक में मामला रखा जाएगा. इसके बाद फैसला होगा कि स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज लगेंगी या ऑनलाइन.

स्कूलों में बढ़ते कोरोना, शिक्षा मंत्री चिंतित

दरअसल, मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बीडी कल्ला को दी गई है. यह जिम्मेदारी संभालने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें मुख्य रूप से स्कूलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर काबू पाने को लेकर चर्चा की गई.

पढ़ें. जयपुर के इस स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 11 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव

शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि आज की बैठक में प्रदेशभर के हालात का फीडबैक लिया गया है. अब इस जानकारी के आधार पर गृह विभाग और चिकित्सा विभाग के साथ चर्चा की जाएगी. इसके आधार पर शिक्षा विभाग अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेगा. यह रिपोर्ट आज शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखी जाएगी. आगे जो भी निर्णय होगा वो बताया जाएगा. कल्ला ने कहा कि कभी कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है कि स्कूल ऑफलाइन चलाए जाएंगे या ऑनलाइन क्लासेज लगेंगी.

अभी केवल फीडबैक लिया है. मंत्री कल्ला ने कहा कि अभी तक सरकारी स्कूलों के बच्चे कोरोना संक्रमण के मामलों से महफूज हैं. कुछ निजी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. विभाग के अधिकारी चिकित्सा और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे.

बता दें कि जयपुर की जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में मंगलवार को एक साथ 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले भी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अभिभावक लगातार ऑनलाइन क्लासेज फिर से शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि 15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के कारण स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी गई हैं.

स्कूलों में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच बाल आयोग ने दिए निर्देश

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (corona infection) का आंकड़ा बढ़ने लगा है. लेकिन इस बार बड़ी चिंता इस बात की ज्यादा है की स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के संक्रमित होने के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कूलों में संक्रमित बच्चों की संख्या को देखते हुए राजस्थान बाल संरक्षण आयोग (Rajasthan Child Protection Commission) ने प्रदेश के स्कूलों में फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Child Protection Commission Chairperson Sangeeta Beniwal) ने कहा कि स्कूली बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामले बड़ी चिंता का विषय है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूलों का फिर से संचालन शुरू हो गया. लेकिन हाल ही में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार जानकारी मिल रही है कि कई निजी स्कूलों में बच्चे कोविड पॉजिटिव (child covid positive)आये है. जो कि बड़ी चिंता की बात है.

पढ़ें. Students Tests Corona Positive: जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 12 बच्चे कोरोना संक्रमित, शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में जयपुर की जयश्री पेरीवाल स्कूल में बच्चों में संक्रमण की बात सामने आई है. इसको लेकर आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर से रिपोर्ट भी मांगी है. संगीता बेनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार स्कूलों में कोविड-19 के मामले (covid-19 cases) बढ़ रहे हैं. उसको ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लास शुरू करने की आवश्यकता है. इस संबंध में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की ओर से ऑफलाइन क्लास के साथ ऑनलाइन क्लास फिर से शुरू करने की अनुशंसा की गई है.

जिससे बच्चों के बढ़ते कोविड संक्रमण पर अंकुश लग सके. संगीता बेनीवाल ने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों पर स्कूल आने को लेकर बाध्य नहीं किया जाए. ऑफलाइन क्लास ले रहे बच्चों के लिए स्कूल में कोविड गाइडलाइन (covid guideline) की भी सख्ती से पालना कराई जाए. आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले 1 सप्ताह में करीब आधा दर्जन स्कूलों में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. इसको लेकर अभिभावकों के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है.

Last Updated :Nov 24, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.