Crime in Rajasthan : लॉरेंस बिश्नोई की शह पर जयपुर में पांव पसार रही मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रही रोहित गोदारा गैंग...

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:28 PM IST

Rohit Godara Gang

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रही बीकानेर की शातिर रोहित गोदारा गैंग (Rohit Godara Gang) अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शह पर राजधानी जयपुर में अपने पांव पसारने का काम कर रही है. हाल ही में रोहित गोदारा गैंग के 6 शातिर बदमाशों को राजधानी जयपुर में गिरफ्तार किया गया है और उनसे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शह पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रही (Sidhu Moosewala Murder Case) शातिर रोहित गोदारा गैंग जयपुर में पांव पसार रही है. इस गैंग के 6 शातिर बदमाशों को राजधानी जयपुर में गिरफ्तार किया गया है और उनसे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि, गैंग का सरगना रोहित गोदारा अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में जयपुर, बीकानेर और पंजाब पुलिस लगी हुई है. गैंग के सदस्य जयपुर में व्यापारियों को टारगेट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रंगदारी की मांग कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रकरण राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

लॉरेंस के चलते राजधानी के अन्य बदमाश नहीं अड़ा रहे टांग : जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिस वक्त राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद रहा, वह उसी वक्त संपत नेहरा और रोहित गोदारा के संपर्क में आया था. इसके बाद से ही संपत नेहरा और रोहित गोदारा लॉरेंस के लिए (Gangster Lawrence Bishnoi Gang in Rajasthan) काम करने लगे. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने के बाद रोहित गोदारा गैंग ने जयपुर में अपनी जड़ें मजबूत करना शुरू कर दिया और अपना नेटवर्क फैलाने लगे. हालांकि, राजधानी जयपुर में पहले से ही बदमाशों की कई गैंग सक्रिय हैं जो बाहर से आने वाली दूसरी गैंग को वर्चस्व की लड़ाई के चलते जयपुर में पांव पसारने नहीं देती. वहीं, रोहित गोदारा गैंग के पीछे लॉरेंस क नाम जुड़ा होने के चलते जयपुर के बदमाशों की किसी भी गैंग ने उसका विरोध नहीं किया.

पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों की हुई पहचान, स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा

रोहित गोदारा ने उपलब्ध करवाई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वालों को गाड़ी और शूटर : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पंजाब पुलिस ने यह बात उजागर की थी कि बीकानेर के शातिर बदमाश रोहित गोदारा ने ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त गाड़ी उपलब्ध करवाई थी. इसके साथ ही अपनी गैंग के शूटर दानाराम सिहाग को पंजाब भेजा था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने 2 टीम बनाई थी. यदि टीम ए हत्याकांड को अंजाम देने में विफल रहती तो टीम बी को सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का टारगेट दिया गया था.

रोहित गोदारा गैंग का शूटर दानाराम टीम बी में शामिल था, जिसका खुलासा पंजाब पुलिस ने हाल ही में किया और जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर दानाराम को गिरफ्तार कर पंजाब ले गई. दानाराम के साथ ही संपत नेहरा गैंग का शातिर बदमाश सचिन भिवानी भी टीम बी में शामिल था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद टीम बी के सदस्यों ने ही टीम ए में शामिल शूटर और हथियारों को अलग-अलग जगह पहुंचाने का काम किया था. शातिर बदमाश सचिन को पिछले साल जुलाई में ही 10 साल की सजा सुनाई गई थी जो अक्टूबर में जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद फिर से संपत नेहरा के संपर्क में आकर वारदातें करने लगा था.

सचिन के पकड़े जाने के बाद ही पुलिस की नजरों में आया दानाराम : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहे सचिन भिवानी को दिल्ली पुलिस ने जून महीने में गिरफ्तार किया था और उसके मोबाइल से बरामद हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद के जश्न के वीडियो के आधार पर ही पंजाब पुलिस को दानाराम की जानकारी दी गई. दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के बाद बदमाशों ने जश्न मनाते हुए और हाथों में हथियार लेकर लहराते हुए एक वीडियो बनाया था, जो कि सचिन के मोबाइल से शूट किया गया था. हत्याकांड के कुछ दिनों बाद वीडियो वायरल किया गया था और उस वीडियो में दानाराम भी मौजूद था.

इस तरह से जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े रोहित गोदारा गैंग के 6 शातिर बदमाश : राजधानी जयपुर में अपना नेटवर्क मजबूत करने में जुटी हुई रोहित गोदारा गैंग के 6 शातिर बदमाश अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं. जयपुर पुलिस ने (Jaipur Police Action Against Crime) रोहित गोदारा गैंग के खिलाफ पहली कार्रवाई 22 जून को भांकरोटा थाना इलाके में अंजाम दी और लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन शातिर बदमाश राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, दानाराम सिहाग व हरिओम रामावत को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

पढ़ें : Police Action : जयपुर कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई, रोहित गोदारा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

इसी प्रकार से जयपुर पुलिस ने दूसरी कार्रवाई 5 जुलाई को शिप्रापथ थाना इलाके में अंजाम दी और रोहित गोदारा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों ने व्यापारी नरेंद्र शर्मा को किडनैप करने और जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर गैंग के शातिर बदमाश नवरत्न शर्मा, संदीप स्वामी उर्फ सोनू और शिवसिंह उर्फ शिवाजी ने पीड़ित के घर जाकर मारपीट की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रोहित गोदारा गैंग के सभी छह बदमाशों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि गैंग राजधानी जयपुर में (Jaipur Latest News) अपना नेटवर्क फैला रही है और वर्चस्व कायम कर रही है. इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने रोहित गोदारा गैंग को लेकर सीएसटी और चारों जिलों की डीएसटी को गैंग के जयपुर में एक्टिव सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.