कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाई पुलिस

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:58 AM IST

Jaipur police

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Vishnoi) के गुर्गे संपत नेहरा को जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट (Production warrant) पर दिल्ली के मंडोली जेल से लेकर आई है. यहां उससे एक करोड़ की रंगदारी को लेकर पूछताछ होनी है.

जयपुर: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा को जयपुर पुलिस मंडोली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई है. मामला वॉट्सएप कॉल के जरिए करोड़ों की रंगदारी मांगने का है.

लॉरेन्स बिश्नोई का 'Tiger' चढ़ा पुलिस के हाथ, रंगदारी का माना जाता है मास्टर...जोधपुर के व्यवसायी से मांगे थे 20 लाख

क्या है मामला?

दरअसल संपत नेहरा ने राजधानी के एक बिल्डर निश्चल भंडारी से व्हाट्सएप कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. यह रंगदारी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी गई थी. जब पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच की तो यह पाया गया कि फोन दिल्ली के मंडोली जेल में बंद संपत नेहरा ने किया है. जिस पर पुलिस ने संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से गिरफ्तार किया और अब जयपुर लाकर उससे पूछताछ की तैयारी में है.

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी संपत नेहरा इसी प्रकार से राजस्थान के कई बड़े व्यापारियों को फोन कर करोड़ों रुपए की रंगदारी (Extortion) मांग चुका है. रंगदारी नहीं देने पर व्यापारियों को जान से मारने की धमकी संपत नेहरा लगातार दे रहा है. वहीं 2 साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने अपने गुर्गे संपत नेहरा को मशहूर अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की सुपारी दी थी. सलमान खान की सुपारी लेने के बाद संपत नेहरा मुंबई भी गया था लेकिन सलमान खान की हाई सिक्योरिटी के चलते वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.

गैंगस्टर लॉरेंस को एक बार फिर राजस्थान लाने की तैयारी

पुलिस की जांच में यह तथ्य प्रमाणित हुआ है कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा ने ही 7 सितंबर को राजधानी के जवाहर नगर निवासी बिल्डर निश्चल भंडारी को फोन कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी देने और नहीं देने पर शूटर द्वारा मरवाने की धमकी दी है. जिस पर अब पुलिस प्रकरण में आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाने की तैयारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और उसके गुर्गों द्वारा मोबाइल से गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है. फिलहाल लॉरेंस गैंग के गुर्गे संपत नेहरा से पुलिस पूछताछ करेगी जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. इसके साथ ही लॉरेंस गैंग के गुर्गे राजस्थान में और किन किन बदमाशों के संपर्क में है इसके बारे में भी संपत नेहरा से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.