मॉडल्स का फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर की हत्या, सामान और हिसाब-किताब की पर्चियां गायब

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:43 PM IST

Photographer murder case in Jaipur, police investigating the case

जयपुर के एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की हत्या का मामला सामने आया (Photographer murder case in Jaipur) है. एक होटल में मॉडल्स का फोटोशूट करने आए फोटोग्राफर को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर बजाज नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

जयपुर. राजधानी में मॉडल्स के फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर की हत्या का मामला सामने आया (Photographer murder case in Jaipur) है. होटल में अचेत अवस्था में मिले फोटोग्राफर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन फोटोग्राफर आदित्य की मौत हो गई. हत्या के बाद शूट का सामान और हिसाब-किताब की पर्चियां गायब हो गईं. मृतक 5 साल से फोटोग्राफी कर रहा था और पांच महीने से मॉडल्स के फोटोशूट करना शुरू किया था. बुधवार को मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर बजाज नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बजाज नगर थाना अधिकारी शीशराम मीणा के मुताबिक जयपुर में रामगंज निवासी प्रोफेशनल फोटोग्राफर आदित्य अग्रवाल की हत्या हुई है. मृतक का शव जयपुर के ही एक होटल से बरामद हुआ है. उसे अचेत हालत में ही अस्पताल में ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बजाज नगर में स्थित गांधी नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित होटल डायमंड में वारदात होना सामने आया है. होटल संचालकों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या के बाद फोटोशूट का सामान, हिसाब-किताब की डायरी और अन्य सामान गायब है.

पढ़ें: Murder Case in Jaipur: मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली मजदूर की जान, आरोपी गिरफ्तार

मृतक आदित्य अग्रवाल के चाचा राकेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आदित्य करीब चार-पांच साल से फोटोग्राफी का काम कर रहा था. उसकी खुद की फर्म थी और उसके पास कई महंगे कैमरे थे. पिछले चार से पांच महीने से उसने अपनी फर्म में ही नया काम शुरु किया था. कुर्ती और साड़ी पहने मॉडल्स की फोटोशूट करने के लिए वह गांधी नगर स्थित होटल में गया था. वहां से वापस नहीं लौटा.

पढ़ें: Kota Crime News : हाईवे पर मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की रिपोर्ट

बजाज नगर पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम दो दिन पहले का है. आदित्य की फर्म में काम करने वाली एक लड़की प्रिया ने आदित्य की बहन शैफाली को फोन कर आदित्य की तबीयत अचानक खराब होने की जानकारी दी थी. आदित्य की बहन अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंची तो आदित्य अंतिम सांसे गिन रहा था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.