जयपुर: PFI कार्यकर्ताओं ने UP सरकार और पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, निकाला मशाल जुलूस

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:01 PM IST

Protest in Jaipur,  Rajasthan News

राजधानी जयपुर में गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां विरोध प्रदर्शन करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय से एक मशाल जुलूस भी रवाना हुआ. हालांकि, मुख्य मार्ग पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने इस जुलूस को रोक लिया.

यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पढ़ें- कोटा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान प्रदेश कार्यालय के बाहर ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अपने हाथों में उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी. लोगों ने आरएसएस, यूपी सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के निर्दोष कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए. किसी तरह से कोई माहौल खराब नहीं हो इसके लिए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जयपुर के जिला अध्यक्ष इमरान खान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को बिना वजह ही निशाना बनाया जा रहा है और एक साजिश के तहत खत्म करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसी तरह से बेकसूर लोगों के साथ खड़े रहेंगे. जो बेकसूर लोग जेलों में बंद हैं, उनके खिलाफ हम इसी तरह से आवाज उठाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.