सेंट्रल विस्टा के इंजीनियरों का काम देखने के बजाय PM आंदोलन कर रहे किसानों से मिलते - डोटासरा

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 6:02 PM IST

कृषि कानून पर डोटासरा का विवादित आरोप

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसान पिछले 10 महीने से तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही किसानों के साथ रही है.

जयपुर. किसानों की ओर से आज भारत बंद किया गया है. कांग्रेस ने बंद को अपना समर्थन दिया है. बंद का समर्थन करने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चुनाव के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है, अब उन्हें ऊपर उठकर 10 महीने से धरना दे रहे किसानों की सुध लेनी चाहिए.

मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसान पिछले 10 महीने से तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही. कांग्रेस सरकार हमेशा से ही किसानों के साथ रही है. एनडीए सरकार ने बड़े-बड़े पूंजीपतियों को किसानों की जमीन देने के लिए कानून बनाया था, उस समय भी कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी थी.

डोटासरा ने दिया भारत बंद को समर्थन, प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप

डोटसरा ने आगे कहा कि उस समय भी हम जीते थे और आज भी किसान जीतेगा. आज किसान न झुकेगा और न टूटेगा. किसान जीतेगा तो मोदी को आगे आकर किसानों के कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा, नहीं तो सत्ता से बाहर होना पड़ेगा. बड़ा आरोप लगाते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कृषि कानून वापस न लेने के लिए मोदी सरकार जिद पर अड़ी हुई है.

पढ़ें- किसानों का 'भारत बंद', कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, दिल्‍ली PCC अध्यक्ष को लौटाया

उन्होंने कहा कि बंद कमरों में बैठकर चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने पैसे लिए हैं, अब तो व्यापारी कह रहे हैं कि जो कांटेक्ट हुआ था उसके अनुसार किसान की उपज पर हमारा कब्जा करवाइए. व्यापारियों ने पैसा खर्च कर कर बड़े-बड़े गोदाम बनवा लिए हैं. अब वह किस तरह मानेंगे और कैसे मोदी उनको छोड़ सकते हैं. हो सकता है कि भाजपा को सद्बुद्धि आ जाए और वह यूपी चुनाव को देखते हुए यह कृषि कानून वापस ले ले, लेकिन ऐसी उम्मीद बहुत कम है.

बता दें कि भारत बंद को लेकर किसानों ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान विधायक कृष्णा पूनिया और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज भी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसके अलावा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी भी अपने समर्थकों के साथ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और बंद का समर्थन किया.

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पीएम के निरीक्षण पर भी बोले डोटासरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सेंट्रल विस्टा में कार्य कर रहे इंजीनियरों से मिलने के बजाय मोदी 10 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों की सुध लेते तो ज्यादा बेहतर होता. डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत के साथ पूरी कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं ले लिए जाते तब तक कांग्रेस इस लड़ाई में किसानों के साथ है.

डोटासरा ने कहा कि मोदी जी नौटंकी करते हैं और यह सबको पता है. अमेरिका से आने के बाद सेंट्रल विस्टा को देखने के लिए रात को 11:00 बजे जाते हैं, उन्हें 10 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों के बीच आकर मुझसे पूछना चाहिए था कि वे आंदोलन क्यों कर रहे हैं ? सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट 20 हजार करोड़ का बन रहा है, उस पर तो हजारों इंजीनियर लगे हुए हैं, क्वालिटी कंट्रोल चेक करने वाले अधिकारी भी लगे हुए हैं. उसको देश के प्रधानमंत्री को चेक करने की आवश्यकता नहीं थी.

देश के प्रधानमंत्री इतने अंधे हो चुके हैं, इतने स्वार्थी हो चुके हैं और उद्योगपतियों के साथ उनका ऐसा नाता हो गया है उनकी हिम्मत नहीं है कि वे किसान की मांग को मान लें. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाते उन सभी किसानों को सलाम करता हूं जो पिछले 10 महीने से केंद्र की सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को बचाने के लिए जो कानून बनाए थे उन्हें राज्यपाल को राष्ट्रपति के पास भेजें, किसान जरूर जीतेगा और मोदी का अहंकार एवं बड़े-बड़े उद्योगपतियों की साजिश हारेगी.

Last Updated :Sep 27, 2021, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.