जयपुर में सफाई व्यवस्था : अब कचरे की मात्रा पर नहीं, हूपर के मूवमेंट पर किया जाएगा भुगतान

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:01 PM IST

Target of Jaipur Heritage Corporation

जयपुर में बीवीजी कंपनी की कार्यशैली से सबक लेकर हेरिटेज निगम इस बार कचरे की क्वांटिटी नहीं बल्कि हूपर के मूवमेंट के आधार पर भुगतान करेगा. जयपुर हेरिटेज निगम का टारगेट रोजाना 650 से 700 टन कचरा संग्रहण का है. निगम के 100 हूपर से तकरीबन 483 टन कचरा कलेक्ट हो रहा है. हर वार्ड और हर गली तक पहुंचना चुनौती है. ऐसे में 200 हूपर रेंट पर लिए जा रहे हैं. इस बार हूपर के रूट और टाइमिंग की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसमें लापरवाही बरतने पर पेनल्टी के प्रावधान तय किए गए हैं.

जयपुर. बीवीजी कंपनी (BVG Company in Jaipur) को निगम कचरे की मात्रा के आधार पर भुगतान करता था. फिर चाहे कंपनी डोर टू डोर कचरा संग्रहण करें या फिर रोड साइड ओपन कचरा डिपो से कचरा उठाए. अब जयपुर हेरिटेज नगर निगम कचरा संग्रहण में हूपर की मॉनीटरिंग करेगा.

बीवीजी कंपनी को जब फाइनल अल्टीमेटम दिया गया था, उस दौरान भी उन्होंने यही रिप्लाई किया कि कंपनी 100 फ़ीसदी डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं करेगी. डोर टू डोर जितना हो सकेगा उतना कचरा संग्रहण करने के बाद कंपनी रोड से ही कचरा उठाएगी. हेरिटेज निगम कमिश्नर ने कहा कि ये मॉडल कंपनी का एक फ्रॉड था. जिसकी वजह से कचरा सड़कों पर आता था और कचरा डिपो की शिकायतें मिलती थी.

हेरिटेज नगर निगम में नई सफाई व्यवस्था चुनौती

हेरिटेज नगर निगम का टारगेट (Target of Jaipur Heritage Corporation) अब सफाई पर है. कंपनी करीब 200 टन डोर टू डोर जबकि 200 टन सड़कों से कचरा उठाती थी. इसमें भी बिल्डिंग मटेरियल वेस्ट मिले होने की शिकायतें थी. लेकिन अब टेंडर में बदलाव किए गए हैं. इस बार कचरा कलेक्शन पर नहीं बल्कि हूपर मूवमेंट पर पेमेंट किया जाएगा. हूपर यदि हर घर तक समय से पहुंचेगा तभी उसका पेमेंट किया जाएगा और यदि वो रूट से डायवर्ट होता है तो उसका पेमेंट भी नहीं होगा.

पढ़ें- जयपुर बीवीजी कंपनी मामला : अधूरी तैयारियों के साथ बीवीजी को कर दिया टर्मिनेट, घरों तक नहीं पहुंच सके निगम के हूपर

उन्होंने बताया कि अभी निगम के पास 100 हूपर हैं, जिस से तकरीबन 350 टन कचरा कलेक्शन डोर टू डोर किया जा रहा है. अब 200 हूपर रेंट पर लिए जा रहे हैं. जिनका टेंडर खुल गया है. इसका वर्क आर्डर भी जारी किया जा रहा है.

जयपुर हेरिटेज में सफाई व्यवस्था

Target of Jaipur Heritage Corporation
नई सफाई व्यवस्था

कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि इस बार हूपर में गीला-सूखा और हजार्ड्स वेस्ट की अलग व्यवस्था की गई है. ताकि कचरा सेग्रीगेट रहे. यदि हूपर में वेस्ट सेग्रीगेट नहीं होता है, तो पेनल्टी का प्रावधान भी रखा गया है. जनवरी में हेरिटेज निगम की ओर से वेस्ट सेग्रीगेशन महाअभियान भी चलाया जाएगा.

जयपुर में स्वच्छता अभियान (cleaning in jaipur Management) के तहत निगम प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में डस्टबिन रखें. किसी भी तरह का कचरा सड़क पर न फेंकें. निगम के हूपर नियमित डोर टू डोर कलेक्शन करेंगे. वहीं व्यापारिक क्षेत्रों में कचरा दिन में दो बार कलेक्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.