पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, आंध्र प्रदेश से पकड़ कर लाई पुलिस... जयपुर में मामला दर्ज, CID-CB को सौंपी गई जांच

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:35 AM IST

Nagaur Young Man Dies In Police Custody

नागौर जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (Nagaur Young Man Dies In Police Custody) हो गई थी. जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने जयपुर के एसएमएस थाने में कुचामन थाना अधिकारी समेत 6 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

जयपुर. राजस्थान के नागौर जिले से पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (Nagaur Young Man Dies In Police Custody) का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को कुचामन थाने में एक महिला ने सुनील नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. दुष्कर्म मामले की जांच के लिए पुलिस सुनील को गिरफ्तार करने पीड़ित महिला के परिजनों समेत आन्ध्र प्रदेश पहुंची.

मजदूरी करता था युवक

सुनील आंध्र प्रदेश में मजदूरी किया करता था, जहां से पुलिस ने सुनील को पकड़ लिया और निजी वाहन में ही आंध्र प्रदेश से पुलिस वाले उसे राजस्थान लाने लगे. इसी दौरान जयपुर के पास पहुंचने पर सुनील की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे 8 जनवरी को कुचामन पुलिस टीम एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Jaipur ACB Action : RPF का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मौत की इत्तला पुलिस ने परिवार को दी

सुनील की मौत के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी, जिस पर सुनील के भाई रामस्वरूप जयपुर पहुंचे और एसएमएस थाने में कुचामन थाना अधिकारी, एक हेड कांस्टेबल, 2 कांस्टेबल और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली महिला के दो परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें - Dungarpur: Online Thug Gang का पर्दाफाश, फर्जी कॉल सेंटर से बनाते थे शिकार... 3 लड़कियों समेत 8 हिरासत में

पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज

मृतक के भाई रामस्वरूप ने पुलिसकर्मियों और महिला के परिजनों पर रास्ते में सुनील के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. मामला पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का होने के चलते प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है और एफआईआर दर्ज कर उसे जांच के लिए सीआईडी सीबी को भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.