लोकसभा में सांसद दुष्यंत सिंह ने उठाया लंपी रोग का मामला, केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब...

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:46 PM IST

MP Dushyant Singh raised the issue of lumpi disease

झालावाड़ से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह ने लोकसभा में राजस्थान में गायों में फैल रहे लंपी रोग का मामला (issue of lumpi disease in Lok Sabha) उठाया और सरकार से पूछा कि इस दिशा में मदद के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसपर केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने इस संबंध ने उन्हें जवाब भी दिया.

जयपुर. राजस्थान में गोवंश में फैल रहे संक्रामक लंपी रोग का मामला गुरुवार को लोकसभा (issue of lumpi disease in Lok Sabha) में भी उठा. झालावाड़ से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह ने इससे जुड़ा सवाल लगाया जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने स्पष्ट किया कि इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए टीकाकरण से जुड़ा कोई प्रस्ताव राजस्थान सरकार की ओर से केंद्र को नहीं मिला है. यदि प्रस्ताव मिलता तो केंद्र मदद के लिए तैयार है.

केंद्रीय डेयरी और पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने यह भी कहा कि यदि राज्य सरकार समय पर प्रस्ताव दे तो राजस्थान में दुधारु पशुओं में फैलने वाले संक्रामक रोग लंपी स्किन डिजिज के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है. सांसद दुष्यंत सिंह ने सदन में प्रश्न लगाया था कि राजस्थान में दुधारु पशुओं से लंपी स्किन डिजीज फैल रही है. ऐसे में पशुओं से मनुष्य में आने वाली बीमारियों पर वैक्सीनेशन के लिए सरकार के क्या प्रयास रहे हैं?

पढ़ें. लंपी वायरस से अब तक जितनी गायों की मौत, 10 दिन में इस गौशाला में हो जाता है उससे ज्यादा गौवंश 'काल का शिकार'

इस पर केंद्रीय डेयरी व पशुपालन राज्य मंत्री ने बताया कि गेट फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड में स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभागों के सहयोग से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत गोट पॉक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत केंद्र से 60 % राशि का प्रावधान है, शेष 40% हिस्सा राज्य सरकारों को देना होता है. वर्तमान में गुजरात और राजस्थान में गायों में लंपी स्किन रोग फैल रहा है. राजस्थान सरकार यदि इस संबंध में प्रस्ताव दे तो केंद्र मदद के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.