जयपुर: नाबालिग की गुमशुदगी को लेकर पुलिस से परिवार लगाता रहा गुहार, नहीं सुनी तो ली हाई कोर्ट की शरण...आदेश पर एक्शन में आया महकमा, कराया मुक्त

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:00 AM IST

police in action

राजधानी में 10 सितंबर को लापता (Missing Teenager) हुई 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को आखिरकार जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने 14 दिन बाद दौसा जिले (Dausa) से बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिसिया रवैए से हैरान परेशान परिजनों ने हाईकोर्ट(High Court) की शरण (Habeas Corpus Petition) ली थी. जिसके आदेश पर महकमा एक्शन में आया (Police In Action) और नाबालिग बच्ची (Minor Girl Recovered) को ढूंढ निकाला. बच्ची ने अपने साथ हुई ज्यादती की पूरी कहानी बताई है.

जयपुर: राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में अपहृत नाबालिग बालिका (Minor Girl) के परिजनों ने रिपोर्ट लिखाई. इसमें शक के आधार पर दो युवकों के नाम बताए, पुलिस से बच्ची को ढूंढने का आग्रह किया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जयपुरः चाकसू में पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी, अश्लील हरकत करने का भी आरोप

आरोप है कि जब भी परिजन, पुलिस थाने जाते तो उन्हें वहीं रटा रटाया जवाब मिलता कि पुलिस बालिका को तलाश कर रही है और मिलने पर परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा. पुलिस के इस रवैए से हैरान और परेशान होकर बालिका के परिजनों ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Petition) लगाई. जिसके बाद जो आदेश आया उसके बाद पुलिस हरकत में आई.

HC का चला चाबुक

हाई कोर्ट का डंडा पड़ने के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आई. फिर गुरुवार (23 सितंबर) देर शाम को 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को दौसा जिले (Dausa) के पातरहेड़ा गांव से दस्तयाब किया. जयपुर पहुंची बच्ची ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.

नाबालिग ने बताई 10 सितंबर की कहानी

पीड़िता ने बताया कि 10 सितंबर को पड़ोस में ही रहने वाले अजय और जोगेंद्र ने पीड़िता को उसकी मां के पास गांव छोड़ने की बात कही. इसके बाद दोनों उसे अपने साथ ले गए. दोनों उसे उसके गांव ना छोड़कर दौसा (Dausa) जिले के पातरहेड़ा गांव ले गए. जहां पीड़िता को बंधक बनाकर दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार

जयपुर पुलिस के गांव में आने की भनक लगने पर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल (Medical) करवाया है और पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.